अगर आप घर में सुख-समृद्धि लाना चाहते हैं तो कुछ चीजें घर में रख सकते हैं। सबसे जरूरी है कि इन्‍हें उचित स्‍थान या दिशा में रखा जाए। वास्‍तु के अनुसार हर दिशा का अपना अलग महत्‍व है। अगर ये चीजें सही जगह रखी होंगी तभी फायदा करेंगी। पढ़ें पूरी खबर....


2. गोल्डन फिश :घर में मछलियां रखने से सौभाग्य बढ़ता है। ये धन, मान-सम्मान में वृद्धि करने का एक कारगर उपाय है। गोल्डन फिश अपने शयनकक्ष, रसोईघर अथवा शौचघर में कभी न रखें। मछली घर को अपने ड्रॉइंगरूम में रखें।4. तीन सिक्के :घर के दरवाजे में लाल रिबन से बंधे सिक्के लटकाने से घर में धन और समृद्धि आती है। ध्यान रखें सिर्फ तीन सिक्के ही लगाएं और वह भी दरवाजे के अंदर की ओर। बाहर सिक्के लगाने से लक्ष्मी द्वार पर ही ठहर जाती हैं। सिक्के हमेशा मुख्य दरवाजे पर ही लगाना चाहिए।5. ड्रैगन का जोड़ा :
ड्रैगन का जोड़ा समृद्धि का प्रतीक है। सबसे ज्यादा ऊर्जा इसके पैर के पंजो में होती है। फेंगशुई में ड्रैगन को चार दिव्य प्राणियों में गिना जाता है। ड्रैगन येंग यानी पुरुषत्व, हिम्मत और बहादुरी का प्रतीक है, इसमें अपार शक्ति होती है।

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari