Ind v Eng: सीरीज जीतने के लिए ध्यान रखना होगा इन 5 गेम चेंजर्स का
कुक पर दबाव बनाए रखना जरूरीहाल ही में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी ने टीम को नसीहत देते हुए कहा था कि अगर उसे सीरीज अपने नाम करने की है तो इंग्लिश कैप्टन एलिस्टेयर कुक को निशाना बनाना बेहद जरूरी है. इंग्लैंड टीम के कैप्टन एलिस्टेयर कुक इन दिनों अपनी खराब फॉर्म से झूज रहे हैं और इसी कारण वो पहले से दबाव में हैं और अगर कैप्टन प्रेशर में हो तो टीम अपने आप प्रेशर में आ जाती है. ऐसे में कुक पर दबाव बनाकर रखना टीम इंडिया के लिए एक गेम चेंजर के रूप में साबित हो सकता है.रिफॉर्मेशन दौर में इंग्लैंड
2011 का अपना इंग्लैंड टूर टीम इंडिया शायद कभी नहीं भूल पाएगी. इस सीरीज में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 4-0 व्हाइवॉश कर दिया था और बाद में जब इंग्लैंड ने इंडिया का टूर किया तो वहां भी टीम इंडिया को उसने अपने ही घर में 2-1 से मात दी. लेकिन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई ऐशज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5-0 से हराया और वर्ल्ड की नंबर वन टेस्ट टीम इंग्लैंड अपने पायदान से खिसक गई. ऐसे में इंडिया के लिए अपनी हार का बदला लेने के लिए इससे अच्छा मौका शायद और कोई नहीं हो सकता है क्योंकि इंग्लैंड टीम इस समय रीफॉर्मेशन के दौर से गुजर रही है. नहीं होगा डीआरएसक्रिकेट मैच में डीआरएस के सिस्टम का लगातार विरोध करता आ रही इंडिया के लिए इस सीरीज में ये एक गेम चेंजर के रूप में साबित हो सकता है. इंडिया के लगातार विरोध के चलते डिसीजन रिव्यू सिस्टम(डीआरएस) इस सीरिज में नहीं होगा. इसके चलते अंपायर का फैसला अंतिम होगा. गौरतलब है कि इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज का रिजल्ट डीआरएस के कारण ही बदल गया था. श्रीलंका ने पहले टेस्ट को डीआरएस के चलते ही बचाया था.बेन स्टोक्स की वापसीऑस्ट्रेलिया- इंग्लैंड के बीच खेली गई ऐशज सीरीज में इंग्लैंड का एक भी बल्लेबाज नहीं चल पाया था. ऐसे में इंग्लैंड टीम की ओर से बेन स्टोक्स उन खिलाड़ियों में से थे जिनके बल्ले से रन निकले थे और उन्होंने 4 मैचों में 15 विकेट हासिल किए थे. उनकी इंग्लिश टीम में वापसी वाकई एक बड़ा गेम चेंजर हो सकती है.स्टुअर्ट बिन्नी की भूमिका
टीम इंडिया के युवा ऑल राउंड खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी पर सभी की नजरे टिकी हुई हैं. बांग्लादेश में शानदार अपनी बॉलिंग की दम पर टीम को जीत दिलाने वाले बिन्नी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 4 रन देकर 6 विकेट झटके. ऐसे में बिन्नी टीम के लिए एख कंम्पलीट ऑल राउंडर साबित हो सकते हैं और इंग्लैंड की फास्ट पीचों पर पांचवें गेंदबाज के विकल्प के रूप में भी देखें जा सकते हैं.