Earth Day: 5 आसान चीजें जिन्हें करके हम बचा सकते हैं अपनी धरती
पैकेट वाटर न इस्तेमाल करें:आज धरती को बचाने के लिए पानी बचाना बेहद जरूरी है। इसके लिए कोशिश ये करें कि कम से कम पानी इस्तेमाल करें। आज लोग जरा हाथ धोने व कुल्ला करने में काफी ज्यादा पानी बर्बाद करते हैं। इसके अलावा पैकेट वाले व बोतलबंद पानी का इस्तेमाल कम करें क्यों कि इससे भी पानी खूब बर्बाद होता है। इसके अलावा इसके प्लास्टिक के पैकेट से पर्यावरण भी प्रदूषित होता है। नल का पानी पीने की कोशिश करें।
धरती को बचाने के लिए बिजली कम बर्बाद करें। सीएफएल की जगह एलईडी से काफी हद तक बिजली बचाई जा सकती है। यह कम पॉवर में ज्यादा उजाला देते हैं। इसके अलावा घर में बेवजह बिजली का इस्तेमाल न करें। जिन जगहों पर काम न हो वहां पर बल्ब जलाकर न डालें। हालांकि आज को दौर को देखते हुए सौर ऊर्जा का प्रयोग करने से धरती ज्यादा हरी-भरी रहेगी।
कोशिश करें कि घरों के खिड़की दरवाजें खुले रखें। इससे घर में धूप आएगी। इसके अलावा एयर कंडीशन का प्रयोग न करें। इससे एक लिमिटेड एरिया में ही ठंडा रहता और बिजली की खपत भी अधिक होती है। इसकी जगह पंखे और कूलर का इस्तेमाल करें। वहीं घर के आस-पास पेड़ पौधे लगाने की कोशिश करें। इससे हवा ठंडी मिलेगी और धरती भी सुरक्षित रहेगी।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk