लाॅकडाउन की वजह से इन दिनों वाॅशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट के मेंटिनेंस के लिए सर्विस टीम का घर आ पाना थोड़ा मुश्किल है। वहीं ये प्रोडक्ट भी ऐसे हैं जिनमें जरा सी खराबी पर आप पर काम का लोड बढ़ सकता है। ऐसे में एक्सपर्ट के सुझाए ये स्टेप अपनाकर आप खुद ही अपनी मशीन की वीकली सर्विस कर सकते हैं...


नई दिल्ली (एएनआई)। देश में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लाॅकडाउन लागू है। यह आगामी 3 मई तक रहेगा। इस दाैरान सर्विस टीम का आप तक पहुंच नहीं सकती और वर्तमान में वाॅशिंग मशीन जैसे प्रोडक्ट के मैंटिनेंस को शेड्यूल करना थोड़ा टफ है। वहीं डेली यूज में पानी में मौजूद छोटे कण और खनिज जमा होकर फ्रंटलोड या टॉप लोड वॉशिंग मशीन के इनलेट फिल्टर को ब्लाॅक कर सकते है। इससे पानी की वाॅटर सप्लाई में प्राॅब्लम आने के साथ ही मशीन की परफारमेंस पर असर पड़ सकता है। हर दो सप्ताह में एक बार इनलेट फिल्टर को साफ करना जरूरी है। ऐसे में आपके वॉशिंग मशीन के इनलेट फिल्टर को साफ करने के लिए सैमसंग द्वारा कुछ उपाय यहां सुझाव गए हैं। इन स्टेप को अपना कर आप अपने वाॅशिंग मशीन को बेहतर कर सकते हैं।
वॉशिंग मशीन के इनलेट फिल्टर को साफ करने के लिए एक पांच स्टेप स्टेप 1 : नल को बंद करें और इसे खोलने के लिए एक एंटी-क्लॉकवाइज डायरेक्शन में इनलेट नली को घुमाएं। स्टेप 2 : अपने हाथों से फिल्टर को बाहर निकालें। यदि फिल्टर अंदर फंस गया है, तो पाइलर का उपयोग करें।


स्टेप 3 : बहते पानी के नीचे फिल्टर को साफ करें ताकि सारा गंदा कचरा धुलकर बाहर हो जाए। स्टेप 4 : फ़िल्टर को बाहर की ओर रहने वाले निशान के साथ फिर से अंदर डालें और नली को ठीक से कस लें। स्टेप 5 : नल को खोलें और बेहतर पानी के दबाव को चेक करने के लिए मशीन को चलाएं।

Posted By: Shweta Mishra