आपका जीमेल अकाउंट सुरक्षित रहे इसके लिए आप कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ऐसे में अगर आपको ये पता चल जाये कि आपके अकाउंट को हैक करने का प्रयास हो रहा है तो आप उसे तुरंत सेफ करने की कोशिश कर सकते हैं। जीमेल में ही ऐसा रास्‍ता मौजूद है जो ना सिर्फ आपको बता सकता है कि अकाउंट हैकिंग हुई है बल्‍कि कब और कितनी देर आपका अकाउंट इस्‍तेमाल हुआ ये भी पता चल जायेगा। चलिए जानें कैसे चार आसान स्‍टेप में हैकिंग का पता लग जायेगा।

स्टेप नंबर 1: सबसे पहले अपने जीमेल अकाउंट पर जायें। उसके टॉप राइट में जहां आपकी डीपी या कलर्ड सर्कल दिखता है वहीं पर पॉप अप मेन्यु में My Account विंडो दिखेगी। उसे क्लिक करें।

 


अब मोबाइल पेमेंट में आपकी आवाज का होगा बड़ा रोल
स्टेप नंबर 2:  इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें साइन इन और सिक्योरिटी दिखाई देगा उस में Device activity and notifications पर जायें। उसे क्लिक करने पर आपको Recently used devices के बारे में जानकारी मिलेगी।


जियो यूजर्स इन 5 तरीकों से 'सुपरफास्ट' कर सकते हैं अपने Jio 4G की स्पीड
स्टेप नंबर 3:  अब आपको पता चल जायेगा कि किस फोन, लैपटॉप या अन्य डिवाइस पर आपका अकाउंट खोला गया है। फौरन सिक्युरिटी डिवाइस पर जायें।

मोबाइल पर गेम खेलना है तो खरीदें ये 5 बेहतरीन स्मार्टफोन
स्टेप नंबर 4: बस अब जैसे ही आपको ये शक हो कि इस्तेमाल की गई डिवाइस आपकी नहीं है और दिखाई गई अवधि में आपने अपना अकाउंट हैंडल नहीं किया है, तो तुरंत टॉप पर दिख रहे Secure your account पर जायें और अपना पासवर्ड और दूसरी सैटिंग बदल कर अपना अकाउंट सेफ कर लें।

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

Posted By: Molly Seth