चैत्र नवरात्र में इन 5 चीजों में से कोई 1 घर जरूर लाएं, गरीबी होगी दूर आएगी खुशहाली
सोलह श्रृंगार का सामान
चैत्र नवरात्र में एक दिन सोलह श्रृंगार का सामान घर जरूर लाना चाहिए। इसे पूजा स्थल पर विराजीं माता रानी के पास स्थापित कर देना चाहिए। इससे घर में कभी धनधान्य की कमी नहीं होगी।
मोर का पंख जरूर लाएं
माता रानी अपने सरस्वती स्वरूप में मोर पर विराजती है। ऐसे में नवरात्र में एक दिन घर पर मोर का पंख जरूर लाएं। इसे घर में पूजा स्थल पर रखेंगे तो विद्या और धन की कमी नहीं होगी।
कमल पर मां लक्ष्मी की तस्वीर
चैत्र नवरात्र में एक दिन घर में कमल पर बैठी मां लक्ष्मी की तस्वीर लाना शुभ होता है। अगर उनके हाथों से धन वर्षा हो रही हो तो यह और भी अच्छा माना जाता है। गरीबी मिट जाती है।
इस मंदिर में होती है बिना सिर वाले देवी की पूजा, यहां की परंपरा जानकर चौंक जाएंगे आप