आज से चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हो गया है। ऐसे में भक्‍त पूरे 9 दिन तक माता रानी के विभिन्‍न स्‍वरूपों की विधिविधान से पूजा अराधना करेंगे। जिससे कि माता रानी उनकी हर मनोकामना पूरी करें। वहीं माता रानी की विशेष कृपा दिलाने में वास्‍तु में बताई गईं ये वस्‍तुएं भी मददगार हो सकती हैं। ऐसे में अगर इन चीजों में किसी एक को भी चैत्र नवरात्र में घर लाएंगे तो उनके जीवन से गरीबी दूर हो जाएगी। आइए जानें क्‍या हैं 5 वो चीजें...

सोलह श्रृंगार का सामान
चैत्र नवरात्र में एक दिन सोलह श्रृंगार का सामान घर जरूर लाना चाहिए। इसे पूजा स्थल पर विराजीं माता रानी के पास स्थापित कर देना चाहिए। इससे घर में कभी धनधान्य की कमी नहीं होगी।


मोर का पंख जरूर लाएं
माता रानी अपने सरस्वती स्वरूप में मोर पर विराजती है। ऐसे में नवरात्र में एक दिन घर पर मोर का पंख जरूर लाएं। इसे घर में पूजा स्थल पर रखेंगे तो विद्या और धन की कमी नहीं होगी।

कमल पर मां लक्ष्मी की तस्वीर
चैत्र नवरात्र में एक दिन घर में कमल पर बैठी मां लक्ष्मी की तस्वीर लाना शुभ होता है। अगर उनके हाथों से धन वर्षा हो रही हो तो यह और भी अच्छा माना जाता है। गरीबी मिट जाती है।
इस मंदिर में होती है बिना सिर वाले देवी की पूजा, यहां की परंपरा जानकर चौंक जाएंगे आप

Spiritual News inextlive from Spirituality Desk

Posted By: Shweta Mishra