काफी चर्चा के बाद अमेरिकी सुरक्षा विभाग ने सिख सैनिकों को अपने धार्मिक चिन्‍हों के साथ अमेरिकी फौज में काम करने कीअनुमति दे दी है। इसके तहत फिलहाल पांच सिख जवानों को ये छूट मिली है।

अभी पांच जवानों को छूट
सिख समुदाय के पांच जवानों को अमेरिकी सेना ने धार्मिक प्रतीक चिह्नों के साथ सेवा देने की मंजूरी दी है। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सिखों को धार्मिक चिह्नों यानि पगड़ी, कृपाण आदि के साथ तैनात करने की अनुमति दी गयी है। अमेरिका में ऐसे सिख जवानों की तादाद 14 तक बताई जा रही है। सेना ने चार जनवरी को नियमों में ढील देते हुए पगड़ी, हिजाब या दाढ़ी के साथ भर्ती का आदेश जारी किया था।
बिकने को तैयार है अमेरिकी इतिहास का ये सबसे महंगा बंगला, खरीदना है तो जानिए क्या-क्या है यहां
खुश है सिख समुदाय
आर्मी सेक्रेटरी एरिक फेनिंग की ओर से जारी निर्देशों के तहत यह छूट ब्रिगेड स्तर तक ही मिलेगी। रक्षा विभाग ने वर्ष 1981 में धार्मिक प्रतीक चिह्नों के साथ प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया था। सिख कोलिशन नामक संस्था में कानूनी मामलों की निदेशक हरसिमरत कौर ने इस कदम की सराहना की है।
जल्लीकट्टू की तरह इन देशों में भी आयोजित होते हैं सांडों के ये रोमांचक खेल
सेना के अन्य अंगों से भी ऐसा करने का अनुरोध
इसके साथ हरसिमरत ने नीति में स्थाई बदलाव की वकालत करते हुए कहा है कि सेना के दूसरे अंगो जैसे वायुसेना और जल सेना में भी ऐसी अनुमति दे देनी चाहिए। ताकि अल्पसंख्यक समुदाय भी सेना में अपनी सेवाएं दे सके। इससे पहले धार्मिक चिह्न के साथ सेना में भर्ती के लिए लंबी और उबाऊ प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था। साथ ही हर साल इसकी समीक्षा भी की जाती थी।
आसमान से 2016 में अमरीका ने गिराए इतने बम

 

International News inextlive from World News Desk

Posted By: Molly Seth