5 रीजंसः क्यों खरीदें मोटो एक्स 64 जीबी
बेफिक्र रहें मेमोरी सेअगर आप बार बार अपने स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी कम होने से परेशान रहते हैं तो मोटो एक्स 64 जीबी खरीदने के बाद आप इस प्रॉब्लम से निजात पा लेंगे. मोटो एक्स में इंटरनल मेमोरी 64 जीबी तक है इसलिए आप इस स्मार्टफोन में आप ढेर सारी मूवीज और गाने स्टोर करके रख सकते हैं. मोटो एक्स की पिक्चर्स देखें
एक झटके में खुलेगा कैमरा
इस स्मार्टफोन को खरीदने में यह एक सबसे बड़ा रीजन है. अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो आपके लिए यह स्मार्टफोन एक अच्छा विकल्प हो सकता है. इस स्मार्टफोन से आप कोई भी फोटो सेकेंडों में क्लिक कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन में क्विक कैप्चर जैस्चर है. इस फीचर से आप अपने स्मार्टफोन के 10 मेगापिक्सल कैमरे को एक बार शेक करके एक्टिव किया जा सकता है. इस कैमरे से स्लो मोशन वीडियो, पैनोरामा शॉट और फोटोज को लोकेशन के साथ टैग कर सकते हैं. इस स्मार्टफोन का 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी अपने आप में काफी खास है.मोटो एक्स का रिव्यू पढेंटचलैस कंट्रोल
इस फीचर ने मोटो एक्स के यूजर्स को सबसे ज्यादा रोमांचित किया है. इस फीचर को यूज करके आप अपने फोन को बिना टच किए बात कर सकते हैं. इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको सिर्फ ओके गूगल बोलना है. इस फ्रेज को सूनते ही गूगल आपसे गात करना शुरू कर सकता है. इस फीचर को यूज करके आप किसी भी लोकेशन को अपने स्मार्टफोन के जरिए नेविगेट कर सकते हैं.मोटो एक्स हुआ ऑउट ऑफ स्टॉकटिकाऊ बैटरी विद लांग टॉक टाइमइस स्मार्टफोन में 2200mAh की बैटरी है जो 2 जी नैटवर्क यूज करने पर 13 घंटे का टॉकटाइम देती है. इसके अलावा इस स्मार्टफोन में मोटोरोला एक्टिव और स्पेशल बैटरी बचाने के फीचर्स की वजह से यह बैटरी 24 घंटें तक चलती है. एचडी स्क्रीन विद कॉर्निंग ग्लास डिस्प्लेइस स्मार्टफोन में 1280x720p रेजुलेशन आउटपुट वाली एचडी डिस्प्ले स्क्रीन है. इस डिस्प्ले स्क्रीन को बनाने में एमोलेड टेक्नोलॉजी का यूज हुआ है. इसको यूज करके डिस्प्ले स्क्रीन में पिक्सल ट्रांसफर करने की स्पीड इनक्रीज हो जाती है. इस तरह की स्क्रीन पर एचडी मूवीज और गैम्स ज्यादा अच्छे नजर आते हैं. Hindi news from Technology news desk, inextlive