2016 में रहेगा इन पांच SUVs का बेसब्री से इंतजार
1. Mahindra SsangYong Tivoli :-
दिल्ली ऑटो एक्स्पो में जो एसयूवी कार चर्चा का विषय बनेगी, वो है Mahindra SsangYong Tivoli, घरेलू कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोरियन कंपनी SsangYong की पार्टनरशिप के चलते पहली बार इनकी कार इस ऑटो एक्स्पो में नजर आएगी। यह एसयूवी कार 1.6 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड एसिन ऑटोमेटिक ट्रांसमीशन के साथ आएगी।
2. Renault Duster facelift :-
रेनॉल्ट की डस्टर फेसलिफ्ट भी ऑटो एक्स्पो में डेब्यु करेगी। इसके इंजन ऑप्शन में कोई चेंज नहीं किया गया है। रेनॉल्ट की यह गाड़ी दिल्ली ऑटो एक्स्पो में खास पहचान बनाएगी।
3. Tata Hexa :-
टाटा मोटर्स भी इस ऑटो एक्स्पो में अपनी नई गाड़ी टाटा हेक्सा लेकर आएगी। गौरतलब है कि टाटा की प्रीमियम एसयूवी एरिया उतनी पॉपुलर नहीं हो पाई थी जितनी इससे उम्मीद की गई थी। ऐसे में कंपनी दिल्ली ऑटो एक्स्पो में हेक्सा मॉडल के साथ मार्केट में इंट्री करेगी।
4. 2016 Toyota Innova :-
इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में टोयोटो इनोवा कार के इंट्रोडक्शन की कोई आवश्यकता नहीं है। इसका एमपीवी मॉडल भारतीय बाजार में काफी पसंद किया गया है। ऐसे में कंपनी एक बार फिर दिल्ली ऑटो एक्सपो में अपने नए इनोवा मॉडल को पेश कर रही है। यह एडवांस्ड मॉडल है।
5. Honda BR-V :-
इस ऑटोमोबाइल एक्स्पो में होंडा की कांपैक्ट एसयूवी कार का लोगों को बेसब्री से इंतजार है। कंपनी की BR-V पहली डीजल ऑप्शन कार होगी।