मैक्सिको में एक बार फिर भूकंप ने फिर से भीषण तबाही मचाई है। बुधवार को आए 7.1 की तीव्रता के भूकंप ने मैक्सिको सिटी को हिला कर रख दिया। भूकंप में करीब 44 इमारतें पूरी तरह तहस-नहस हो चुकी हैं। भूकंप का केंद्र पुएब्ला प्रांत में 52 किमी नीचे बताया जा रहा है। हम आप को उन पांच बड़े भूकंप के बारे में बातने जा रहे हैं जिन्होंने धरती को हिला कर रख दिया।
By: Prabha Punj Mishra
Updated Date: Wed, 20 Sep 2017 09:47 AM (IST)
नेपाल
25 अप्रैल 2015 का दिन नेपाल के लिए तबाही को वो मंजर लेकर आया जिसे शायद ही कोई भूल पाया हो। नेपाल में 7.8 की तीव्रता से आए भूकंप ने हजारों लोगों को जान ली।
चिलीचिली में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। 27 फरवरी 2010 को चिली में खतरनाक भूकंप आया जिसमें 524 लोगों की मौत हो गई।
अफगानिस्तान 25 मार्च 2002 को अफगानिस्तान के उत्तरी इलाके में आए भूकंप ने भारी तबाही मचाई थी। इस भूकंप में 800 से ज्यादा लोग मारे गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6 थी।
International News
inextlive from
World News Desk
Posted By: Prabha Punj Mishra