पाकिस्तान : पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले पर बम से हमला, 5 की मौत और कई घायल
मोटरसाइकिल में लगाया गया था बम
पेशावर (पीटीआई)। पाकिस्तान के बन्नू शहर में शुक्रवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री अकरम दुर्रानी के काफिले पर बम से हमला किया गया। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है और 37 अन्य लोग घायल हुए हैं। इस हमले में जमीयत उलमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआइ-एफ) पार्टी के नेता दुर्रानी भी जख्मी हो गए हैं, हालांकि उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। बता दें कि बम को मोटरसाइकिल में लगाया गया था और जैसे ही दुर्रानी की गाड़ी उस मोटरसाइकिल के करीब से गुजरी, बम विस्फोट हो गया।
चर्चा के लिए आपातकालीन बैठक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बम उस वक्त विस्फोट हुआ जब दुर्रानी उत्तरी वजीरिस्तान जिले में अपनी चुनावी रैली को समाप्त कर लौट रहे थे। बता दें कि दुर्रानी 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में नेशनल असेंबली की बन्नू सीट से पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। उन्हें मुत्ताहिदा मजलिस-ए-अमल (एमएमए) पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। खैबर पख्तूनख्वा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री मुहम्मद खान ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और साथ ही प्रांत की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा के लिए आपातकालीन बैठक बुलाई है।
चुनावी रैली के दौरान तीसरा आतंकी हमला
इस आम चुनाव से पहले और रैली के दौरान यह तीसरा आतंकी हमला है, इससे पहले 10 जुलाई को पेशावर में चुनावी रैली के दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया था। इस हमले में अवामी नेशनल पार्टी के वरिष्ट नेता हारुन बिलौर समेत 20 लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य लोग घायल हो गए थे। इसके अलावा उससे भी पहले इस महीने की शुरुआत में केपीके प्रांत के पास एक चुनावी रैली के दौरान विस्फोट किया गया था, जिसमें मठहिदा मजलिस-ए-अमल पार्टी के उम्मीदवार समेत सात लोगों की मौत हो गई थी।