5 महिला दमदार खिलाड़ी जिनके बूते भारत जीत सकता है वर्ल्ड कप
मिताली राज:आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज से लोगों को बहुत उम्मीदें हैं। मिताली राज आज वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में पूरी टीम के साथ कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी। मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में 71 रन की पारी खेली हैं। मौजूदा टूर्नामेंट में मिताली ने 8 मैच खेलते हुए करीब 392 रन बनाए हैं। जिसमें इनका एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
भारतीय महिला टीम में बाएं हाथ की स्पिनर 26 वर्षीया राजेश्वरी गायकवाड़ का प्रदर्शन भी काबिले तारीफ है। राजेश्वरी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ही 2017 महिला वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेला। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 15 रन देकर पांच विकेट चटकाए और एक शानदार रिकॉर्ड बना लिया। राजेश्वरी को लेकर माना जाता है कि वह मैदान पर करो या फिर मरो वाली स्थिति में रहती हैं।
फाइनल से पहले मिताली राज ने दी अंग्रेजों को चेतावनीCricket News inextlive from Cricket News Desk