इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी पर बनी फिल्‍म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी रिलीज से पहले चर्चा में हैं। कल 30 सितंबर को रिलीज हो रही इस फिल्‍म को लेकर दर्शक काफी एक्‍साइटेड हैं। सबसे खास बात तो यह है कि इस बॉयोपिक की प्रमोशन से लेकर कई चीजें ऐसी हैं जो काफी हटकर हैं। ऐसे में आइए जानें फिल्‍म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी से जुड़ी खास 5 बातें...


कॉस्टिंग भी अच्छी: फिल्म एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी की कॉस्टिंग भी काफी परफेक्ट हुई है। निर्माता अरुण पांडे और निर्देशक नीरज पांडे ने इसमें धोनी के किरदार के लिए अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को चुनकर एक सही फैसला किया है। अपनी पसंद की फिल्मों में काम करने वाले एक्टर सुशांत सिंह इसमें काफी धोनी की भूमिका में हैं। वहीं कियारा आडवाणी, धोनी की पत्नी साक्षी के किरदार में और दिशा पाटनी, धोनी की एक्स गर्लफ्रैंड के रोल में दिखेंगी। कोई कंपटीशन नही:


इस बॉयोपिक का इंतजार दर्शकों को एक लंबे समय से हैं। जिससे इस फिल्म के लिए पहले ही लोगों ने बुकिंग करा ली है। सबसे खास बात तो यह है कि इस फिल्म का रिलीजिंग पर किसी और फिल्म से कोई कंपटीशन भी नही है। इस दिन कोई और बड़ी फिल्म नहीं रिलीज हो रही है। जिससे लोगों को अंदाजा है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ अलग कर सकती है। यह फिल्म क्रिकेट और फिल्म प्रेमियों दोनों को अट्रैक्ट करेगी।4500 स्क्रीन्स पर:

इस फिल्म का प्रमोशन सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से हो रहा है। यह फिल्म बड़े पैमाने पर 60 देशों के 4,500 स्क्रीन्स पर एक साथ रिलीज़ होगी। इतना ही नहीं यह तमिल और तेलुगू में रिलीज़ हो रही। इसके अलावा और भी कई भाषाओं में भी प्रिंट होगी। फिल्म के जरिए धोनी के फैंस उनके जीवन की अनसुनी कहानी जानेंगे। इसमें धोनी की लवस्टोरी को भी दिखाया जाएगा।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra