श्यामवर्णी शनिदेव को काले ही रंग वाले पशु पक्षी अति प्रिय हैं पक्षियों में शनि का प्रिय है कौवा और जानवरों में उन्हें प्रिय है काले रंग का कुत्ता और काले हाथी।

यदि जातक की कुंडली में शनि गलत जगह पर विराजमान हैं और इसी वजह से जातक को अनेको दुःख उठाने पड़ रहे हैं तो शास्त्रों में बताये गये शनि को प्रसन्न करने के उपाय से शनिदेव की कृपा के पात्र बन सकते हैं।

श्यामवर्णी शनिदेव को काले ही रंग वाले पशु पक्षी अति प्रिय हैं, पक्षियों में शनि का प्रिय है कौवा और जानवरों में उन्हें प्रिय है काले रंग का कुत्ता और काले हाथी। काला कुत्ता भगवान काल भैरव की भी सवारी माना जाता है।

1. शनि कृपा पाने के सबसे सरल तरीका है की अपने घर की छत पर कौओं को शनिवार के दिन काले गुलाब जामुन खिलाये और शनि भगवान की महिमा का गुणगान करें।

2. शनिवार के दिन घर के नजदीक किसी काले कुत्ते को सरसों के तेल में रोटी चोपड़ कर खिलाने से भी शनि देव प्रसन्न होते हैं।

3. भगवान हनुमान और शनि दोनों का प्रसन्न करने का यह दिन होता है। शनिवार के दिन शनिदेव का व्रत और पूजन करें। संध्या को हनुमान जी की भक्ति करें।

4. यदि संभव हो सके तो काले वर्ण वाले हाथियों को भी भोजन करवा कर उनकी सेवा करके आप शनि को खुश कर सकते हैं।

5. शनिवार वाले दिन ही एक कटोरी में सरसों का तेल डालकर उसमें अपना चेहरा देखें और फिर इस तेल को दान कर दें। इससे भी आपकी शनि दशा में सुधार आता है। शनिवार वाले दिन शनि मंदिर में जाकर शनि चालीसा और शनि मंत्रों का पाठ भी करें।

-ज्योतिषाचार्य पंडित श्रीपति त्रिपाठी

शनिदेव का लोहे से क्या है संबंध? जानें हनुमान जी से जुड़ी यह कथा

भूलकर भी शनिवार को ना करें ये 9 काम, झाड़ू खरीदने से आती है दरिद्रता

 


Posted By: Kartikeya Tiwari