इंग्लैंड में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को अब बस कुछ ही दिन बचे हैं। 1 जून से इंग्‍लैंड में इसकी शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में चैम्‍िपयन ट्रॉफी से पहले उन दुनिया के उन 5 बड़े खिलाड़ियों के बारे में जानना जरूरी हैं जिन्‍होंने कभी वर्ल्‍ड कप नहीं जीता। वहीं अगर चैंपियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन काफी अच्‍छा रहा। उन्‍होंने चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम भी की। अब आप सोच रहे होंगे कि वो खिलाड़ी कौन हैं तो यहां पढ़ें...


स्टीफन फ्लेमिंग: इसमें सबसे पहला नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का आता हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। अक्टूबर 2000 में फ्लेमिंग ने न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी टीम को एक बड़ी जीत दिलाई थी। उन्होंने केन्या में आईसीसी नॉकआउट ट्राफी जीतने के लिए भारत को हराया था। हालांकि स्टीफन फ्लेमिंग को लेकर वर्ल्ड कप में देखा जाए तो वह कभी नहीं जीत पाए। 1999 और 2007 विश्व कप में न्यूजीलैंड सेमीफाइनल तक पहुंच गया था। वहीं 2003 में भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। राहुल द्रविड़:


इस सूची में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ भी शामिल हैं। 2002 में इन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होते हुए 2002 चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। वहीं अगर इनके वर्ल्ड कप जीतने की बात की जाए तो हमेशा प्रशंसक निराश रहे। इन्होंने अपने 16-वर्षीय कैरियर में करीब 3 बार विश्व कप में हिस्सा लिया। सबसे खास बात तो यह है कि 2003 में भारत विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंच गया था। यहां पर उसने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था।

जैक कैलिस:
जैक कैलिस का नाम साउथ अफ्रीका के बड़े क्रिकेटर्स में शामिल है। इन्होंने अपने 18 साल के करियर में करीब 4 बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती। 1998 में तो इनकी टीम ने ढाका में वेस्टइंडीज को हराकर चैंपियंस ट्राफी अपने नाम की। वहीं इसके ठीक एक साल बाद वह वर्ल्ड कप जीतने में असफल रहे। 1999 के वर्ल्ड कप में तो जैक कैलिस की टीम सेमी फाइनल तक पहुंच गई थी लेकिन सफलता नहीं मिली।दावा! यह खिलाड़ी आंखें बंद करके भी ठोक सकता है शतक

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra