कबूतर, कॉकरोच भी बच्चों को पिलाते हैं 'दूध'
जीवों की दुनिया में केवल स्तनधारी जीव ही अपने बच्चों को दूध पिलाते हैं, जिनमें मनुष्य भी शामिल हैं। इसे 'असली' दूध कहा जाता है।लेकिन स्तनधारी जीव के अलावा कुछ दूसरे जीव भी अपने बच्चों के लिए दूध की तरह का तरल पदार्थ स्रावित करते हैं, जो दूध जैसा होता है।हालांकि ये दूध दिखने में गाय के दूध या मानव दूध जैसा नहीं होता और न ही वो उस तरह से पैदा होता है।बावजूद इसके यह काम दूध की तरह ही करता है, यानी बच्चों के पोषण का काम करता है।चलिए बताते हैं अपने बच्चों को 'दूध' पिलाने वाले इन जीवों के बारे में।कबूतर
इसमें मादा बीटल कॉकरोच के अंडे के निषेचित होने से पहले ही इसमें से एक तरह का तरल पदार्थ निकलने लगता है।बीटल कॉकरोच अपने अंडे को भी शरीर में बनी थैली में ही रखती है, यानी बच्चे को पहले से ही पोषण मिलने लगता है।लिहाज़ा बीटल कॉकरोच जब अंडे से निकलता है तो वह काफी विकसित और पोषित हो चुका होता है।स्यूडोस्कॉरपियंस
पैसिफ़िक बीटल कॉकरोच की तरह ही मादा स्यूडोस्कॉरपियंस से भी 'दूध' जैसा पदार्थ निकलता है।मादा स्यूडोस्कॉरपियंस अपने पेट से सटी थैली में अंडे को रखती है। जब उससे नवजात शिशु निकल आता है तो वहीं उसे अपनी मां का 'दूध' मिलता है।