100 रुपए से कम के पांच ऐप बड़े काम के
एंड्रॉयड पर फ़्री ऐप की जगह अगर आप ऐप ख़रीदना चाहें तो ख़याल बुरा नहीं है. आइए ऐसे सस्ते ऐप आपको बताते हैं जो आपको 100 रुपए से भी काफी कम में डाउनलोड कर सकते हैं. मज़ेदार बात ये है कि ये ऐसे ऐप हैं जो आप हर दिन इस्तेमाल करना चाहेंगे.
जब भी तस्वीर लेनी है तो बस फिंगरप्रिंट स्कैनर को छू दीजिए. इससे आप फ्रंट और बैक दोनों कैमरे से फोटो खींच सकते हैं. लेकिन ये सिर्फ एंड्रॉयड मार्शमैलो या उसके बाद के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफ़ोन पर काम करेगा.
स्वाइप कीबोर्ड एंड्राइड के सभी बढ़िया कीबोर्ड ऐप माना जाता है. हर अक्षर पर अपनी उँगलियों को नचाने से बढ़िया है कि उन्हें आप एक के बाद एक अक्षर पर, अपनी ऊँगली उठाये बिना, पहुंचाते जाइये. टाइप करते समय कट, कॉपी या पेस्ट करने की ज़रुरत पड़ती ही है. उसके लिए इसमें आप शॉर्टकट तैयार कर सकते हैं.
अगर आपको थोड़ी देर के लिए स्क्रीन पर कीबोर्ड के साइज को बड़ा करना है तो वो भी किया जा सकता है. करीब 65 रुपए में डाउनलोड कर आप टाइपिंग को नए अंदाज़ में कर सकते हैं.
इससे आप टाइप कर सकते हैं, अगर ज़रूरत हो तो कोई ड्राइंग कर सकते हैं या फिर अपने नोट्स में कोई तस्वीर चाहें तो उसे भी लगा सकते हैं.
आप कहीं भी जा रहे हैं और अचानक कुछ दिमाग़ में आया जिसे आप लिखकर रखना चाहते हैं तो ये ऐसे समय के लिए काफी काम का ऐप है.