पाकिस्तान पुलिस ने नेवी के बंदरगाह पर आतंकवादी हमले के आरोपी आतंकवादी संगठन अलकायदा इंडिया 5 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. पाक पुलिस का दावा है कि ये आतंकवादी पाकिस्तान के नेवी बंदरगाह पर इसी साल सितंबर में हुए आतंकवादी हमले में शामिल रहे हैं.


बरामद हुई विस्फोटक सामग्री, हथियारअधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान की अपराध जांच विभाग (सीआईडी) के अधिकारियों ने आतंकवादियों को दो दिन पहले कराची में एक छापामारी के दौरान गिरफ्तार किया. ये आतंकी सितंबर में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण केमारी नौसैनिक अड्डे पर हमले में शामिल थे. संदिग्ध आतंकवादियों के कब्जे से 10 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, दो राइफल, तीन पिस्तौल और कुछ गोला-बारूद भी बरामद हुए हैं. सीआईडी के एक अधिकारी ने कहा कि कारी शाहिद उस्मान कराची में एक्यूआई का प्रमुख है. दक्षिण एशिया में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए आतंकी सरगना अल-जवाहिरी ने अलकायदा इंडिया बनाने की घोषणा की थी. ओल्ड हाजी कैंप के पास से गिरफ्तार
गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान कारी शाहिद उस्मान, असद खान, फवाद खान, शाहिद अंसारी और उस्मान उर्फ इस्लाम के तौर पर की हुई है. सीआइडी अधिकारी उमर खताब ने बताया कि आतंकियों को नेपियर के समीप ओल्ड हाजी कैंप के पास से दबोचा गया. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शाहिद उस्मान अलकायदा इंडिया का कराची का मुख्य सरगना है, जबकि आसिम उमर आतंकी गुट का पाकिस्तान प्रमुख है. अफगानिस्तान में प्रशिक्षण लेने वाला उस्मान इलियास कश्मीरी के गुट हरकतुल जिहाद अल-इस्लामी से भी जुड़ा रहा था.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh