दिन के एक बड़े हिस्‍से को ऑफिस डेस्‍क के सामने बिताने वाले लोगों के लिए फुल लेंथ एक्‍सरसाइज के बारे में सोचना थोड़ा मुश्किल होता है. दिनभर कीबोर्ड और ईमेल्‍स से जूझने के बाद लोग घर जाकर सिर्फ सोना पसंद करते हैं. लेकिन यहां दी गईं तीन खास हेल्‍थ टिप्‍स की मदद से डेस्‍क वर्कर्स भी एक्टिव और एनर्जेटिक लाइफ जी सकते हैं. आइये जानें क्‍या हैं यह तीन टिप्‍स...


पूरे दिन रहें फुल-ऑन एक्टिव
अक्सर देखा जाता है कि डेस्क वर्कर्स अपनी डेस्क पर ही लंच करना शुरु कर देते हैं और सोशल मीडिया यूज करते रहते हैं. यह एक नुकसानदायक प्रवृत्ति है. दरअसल डेस्क वर्कर्स को कुछ वक्त अपनी डेस्क से दूर हटकर भी बिताना चाहिए. लगातार कंप्यूटर यूज करने से एक तो मानसिक थकान हो जाती है दूसरे आप शारीरिक रूप से थका हुआ फील करने लगते हैं. ऐसे में अपनी चेयर पर ही फैल कर बैठ जाते हैं जिससे आसानी से काम होता रहे. लेकिन यह काफी खतरनाक है. इससे बचने के लिए आप टाइपिंग नहीं करने की स्थिति में अपनी सीट पर ही खड़े हो सकते हैं. इसके अलावा अगर आप दफ्तर के किसी कोने में खड़े होकर दोस्तों के साथ गपशप कर रहे हैं तो वहां बैठने के लिए सीट ना खोजने लगें और जितनी देर हो सके खड़े रहने की कोशिश करें.  इससे आप पूरे दिन एक्टिव रह पाएंगे. टाइपिग वालों के लिए खास टिप


कॉल-सेंटर, कस्टमर-केयर, डेस्क-जर्नलिज्म और प्रोफेशनल राइटिंग आदि प्रोफेशंस में लगे लोगों के वर्किंग आवर्स का 80 प्रतिशत टाइपिंग करते हुए बीतता है. एक्सेसिव टाइपिंग की वजह से कई बार उंगलियों और हाथों में जकड़न की शिकायत भी देखी जाती है. लेकिन एक रबर बैंड इस दिक्कत से निजात दिला सकती है. अगर आप ऐसे किसी प्रोफेशन में है तो आपको बस एक रबर बेस्ड हैंडबैंड खरीदना होगा. इसके बाद अपनी फिंगर्स के टिप को मिलाकर रबर बैंड के अंदर डालकर मुठ्ठी खोलने की कोशिश करना है. फिंगर टिप्स को उल्टी दिशा में बिना मोड़े हुए खोलने से आपकी फिंगर्स को भी टाइपिंग के स्ट्रेस से मुक्ति मिलेगी. यह एक्सरसाइज आप स्क्रॉल डाउन करते हुए, ईमेल पढ़ते हुए और टीवी देखते हुए भी कर सकते हैं. खतरनाक है कंधों को झुकानाअगर आप काम करते करते अपने कंधों को झुका लेते हैं तो इस आदत को आज से ही बदल लीजिए क्योंकि ऐसा करने से आप गर्दन, कंधे के दर्द और पीठ के दर्द से परेशान हो सकते हैं. इससे बचने के लिए आपको अपनी कंप्यूटर स्क्रीन को अपनी आंखों के ठीक सामने रखना होगा जिससे आपको नीचे झुककर ना बैठना पड़े.

Posted By: Prabha Punj Mishra