वर्ल्ड की पहली वेबसाइट, YouTube वीडियो और ट्वीट के बारे में जाने बिना नेट यूजर कहलाना है बेकार
YouTube का पहला वीडियो
दुनिया के सबसे बड़े वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर दुनिया का पहला वीडियो 23 अप्रैल 2005 को अपलोड किया गया था। यूट्यूब के कोफाउंडर जावेद करीम ने इसी दिन जावेद नाम से इस पर अपना अकाउंट बनाया था। सैन डिएैगो जू में हाथियो के बाड़े के बाहर खड़े जावेद के इस 18 सेकेंड के वीडियो को अबतक 4 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वर्ल्ड का पहला डोमेन नेम Symbolics.com था। इसे 15 मार्च 1985 को रजिस्टर किया गया था। WWW की दुनिया में यह क्रांतिकारी कदम था। हालांकि दुनिया की पहली वेबसाइट का तमगा एक ऐसी वेबसाइट को मिला, जो वर्ल्ड वाइड वेब की जानकारी देने के लिए बनाई गई थी। इसे 1991 में 6 अगस्त को लाइव किया गया था।
फेसबुक का पहला अकाउंट
दुनिया के सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक का पहला ऑफिशियल अकाउंट इसके फाउंडर मार्क जुकरबर्ग का ही था। इसके पहले के 3 अकाउंट टेस्टिंग के लिए बनाए गए थे।
ऑनलाइन बिकी पहली किताब
ऑनलाइन शॉपिंग के इस तूफानी दौर को पैदा करने वाली कंपनी एमेजॉन ने ऑनलाइन बेची थी दुनिया का पहली किताब। 1995 में बिकी यह किताब कंप्यूटर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड थी। इसका नाम था - Fluid Concepts and Creative Analogies: Computer Models of the Fundamental Mechanisms of Thought।
इंटरनेट का पहला इंस्टैंट मेसेज AOL के अधिकारी ‘टेड लिनॉसिस’ ने अपनी वाइफ को भेजा था। अपने मैसेज में उन्होंने लिखा था कि डरो मत, ये मैं हूं और तुम्हे मिस कर रहा हूं। उनके मैसेज के जवाब में उनकी बीवी ने कहा था कि वाउ ये कितना कूल है। इस नई खोज के बाद टेड AOL के वाइस चेयरमैन बना दिए गए थे।