हॉट न्‍यूड मॉडल्‍स को अपनी कवर गर्ल बनाने वाली वर्ल्‍ड फेमस मैगजीन 'प्‍लेब्‍वाय' ने पहली बार हिजाब पहने किसी मुस्‍लिम महिला को अपने इश्‍यू में जगह दी है। लीबिया से निकलकर अमेरिका में पत्रकार बनी 22 साल की नूर टेगौरी हिजाब पहने हुए प्‍लेब्‍वाय मैगजीन में दिखाई देने वाली हैं। 'प्‍लेब्‍वाय' ने नूर का यह खास फोटोशूट अपने अक्‍टूबर इश्‍यू के लिए कराया है। नूर टेगौरी अमेरिकन टेलीविजन पर हिजाब पहनकर एंकरिंग करने वाली पहली महिला के रूप में भी काफी चर्चित रही हैं। 'प्‍लेब्‍वाय' के लिए किसी मुस्‍लिम महिला के ऐसे फोटोशूट को देखकर सोशल मीडिया पर बवाल भी मच रहा है लेकिन नूर इससे बेफिक्र हैं। महिलाओं के लिए बने बेतुके नियम और कानूनों की परवाह न करने वाली नूर के निए 'प्‍लेब्‍वाय' ने भी 'हॉट एण्‍ड न्‍यूड वाला' अपना रूल तोड़ा डाला है। यह स्‍पेशल फोटोशूट कराने वाली नूर टैगोरी और किन किन रूपों में महिलाओं के फ्रीडम को दर्शाती हैं। देखें आगे की तस्‍वीरों में।


नूर टैगोरी का काफी समय से यह सपना था कि वो अमेरिकन टेलीविजन पर हिजाब पहने एंकर के रूप में दिखाई दें। साल 2012 मे नूर का सपना तब पूरा हुआ जब उन्होंने यूएस टीवी ABC 7 desk के स्टूडियो से हिजाब पहने खुद की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली।


'प्लेब्वाय' में हिजाब बाली मुस्लिम महिला की तस्वीर देखकर तमाम लोग शॉक्ड रह गए। इन लोगों ने ऐसा करने पर नूर को काफी भला बुरा भी कहा, लेकिन इन सब कमेंट्स से पूरी तरह बेपरवाह हैं।


इस तस्वीर के साथ नूर ने लिखा कि वो निगेटिव कमेंट्स पर ध्यान ही नहीं देती हैं। फिर भी वो उन लोगों की बाते सुनना चाहती हैं जो सच्चाई में उसकी आलोचना करते हैं।


नूर टैगोरी कहती है कि वो हमेशा पॉजिटिव लोगों के बीच रहती हैं और अपना काम अच्छे से करती हैं। लोग फिर जो चाहे कहें उन्हें कोई परवाह नहीं है। नूर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस इवेंट tedx में भी अपनी जानदार स्पीच दे चुकी हैं।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra