वाराणसी में शुरू हुआ डाक विभाग का पहला एटीएम
इंडियन पोस्टल डिपार्टमेंट ने पोस्टल बैंक की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं. देश के सभी डाकघर जल्द ही बैंक की तरह काम करेंगे. इसी सिलसिले में मिनिस्टर ऑफ कम्युनिकेशन एण्ड इंफार्मेशन टेक्नॉलिजी रविशंकर प्रसाद ने संडे को उत्तर प्रदेश के वाराणसी में डाक विभाग के पहले एटीएम की शुरुआत की.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इंफार्मेशन टेक्नॉलिजी के मार्डेनाइजेशन प्रोग्राम के तहत रूरल एरियाज के सभी पोस्ट ऑफिसेज में जल्द ऑनलाइन सेवा शुरू की जाएगी. डाक विभाग आज बैंकों के साथ कंप्टीशन में खड़ा है. विभाग पोस्टल बैंक की तरफ मजबूती से बढ़ रहा है. डेढ़ लाख डाकघरों में पोस्टल बैंक होगा, जिससे रूरल एरियाज में पकड़ और मजबूत होगी. भारतीय डाक विभाग का नेटवर्क विश्व में सबसे बड़ा है और संचार क्रांति के बाद डाकघरों की यह नेटवर्किंग दूसरी बड़ी क्रांति होगी. डाक विभाग की उत्तर प्रदेश की चीफ पोस्टमास्टर जनरल डॉ सरिता सिंह ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में 88 एटीएम स्थापित किए जाएंग. रवि शंकर ने कहा कि गंगा के आधा दर्जन और घाट मार्च तक वाई-वाई के दायरे में ला दिए जाएंगे. उन्होंने संडे को दशाश्वमेध व शीतला घाट पर वाई-फाई सेवा का शुभारंभ किया.
Hindi News from Business News Desk