पॉल वॉकर की डेथ के बाद लोगों को बेसब्री से फास्ट एण्ड फ्यूरियस 7 का वेट है ताकि वो आखिरी बार अपने फेवरेट एक्टर को इस फिल्म के कुछ सींस में देख सकें. फिल्म का फर्स्ट लुक ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

फेमस फिल्म फ्रेंचाइजी 'फास्ट एंड फ्यूरियस' की सेवेंथ मूवी 'फ्यूरियस 7' का फर्स्ट लुक रिलीज इंडिया में रिलीज कर दिया गया है. एक्शन से भरपूर इस ट्रेलर में लेट एक्टर पॉल वॉकर के भी कुछ सींस हैं.  वॉकर की नवंबर, 2013 को एक कार क्रैश में डेथ हो गई थी. इस एक्सीडेंट पहले उन्होंने फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग की थी, बाकी की फिल्म में उनके करेक्टर को पॉल के ब्रदर कोडी ने कंप्लीट किया है.

फिल्म के ट्रेलर को रिलीज के फर्स्ट डे ही करीब 1 लाख लोगों ने देख लिया. फ्यूरियस 7 तीन अप्रैल, 2015 को रिलीज होने जा रही है.
 
पॉल वॉकर 2001 में आई सीरीज की फर्स्ट फिल्म 'द फास्ट एंड द फ्यूरियस' में बतौर ब्रायन ओ कॉनर नजर आए थे और तबसे विन डीजल समेत फिल्म के ओरिजनल करेक्टर्स का लगातार पार्ट रहे. फिल्म की बात करें तो इस बार एक्शन वाकई सातवें आसमान पर है. ट्रेलर में दिखाई पड़ रहा है कि कारें आसमान से उतर रही हैं. रॉबरी के लिए प्लेन से कारें ड्रॉप होती हैं और फिर ब्रेथ टेकिंग एक्शन, स्पीड और एक्साइटमेंट का सिलसिला स्टार्ट होता है. फिल्म में विन डीजल, पॉल वॉकर, उनके ब्रदर कोडी वॉकर और ड्वेन जॉनसन के साथ मिशेल रॉड्रिग्ज और जैसन स्टाथम हैं. फिल्म की स्टोरी वहीं से स्टार्ट होती है जहां 'फास्ट एंड फ्यूरियस 6' में एंड हुई थी. डॉमिनिक, ब्रायन और उनकी टीम ओवेन शॉ को हराकर अमेरिका में अपनी नॉर्मल लाइफ में लौट आई है. मगर शॉ का बड़ा भाई इयान अब उनके पीछे पड़ गया है. इस बार चेज के इस अल्टिमेट गेम में डेजर्ट भी है. फिल्म की स्टोरी क्रिस मॉर्गन की है और जेम्स वान ने इसे डायरेक्ट किया है.

Hindi News from Hollywood News Desk

Posted By: Molly Seth