स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सोनी ने कल अपने एक्‍सपीरिया सीरीज में एक्सपीरिया ज़ेड5 एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम जैसे दो स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किए हैं। भारत में सोनी एक्सपीरिया ज़ेड 5 डुअल की कीमत 52990 रुपये है। इसके अलावा सोनी एक्सपीरिया ज़ेड 5 प्रीमियम 62990 रुपये में मिलेगा। ऐसे में आइए कल लॉन्‍च इन दो शानदार स्‍मार्टफोन के फर्स्‍टलुक के बारे में...


डिजाइन:सोनी ने अपनी एक्सपीरिया की 2015 वाली सीरीज में भी अपने पिछले सालों वाली सीरीज ही चलाई है। जिससे इस बार भी इसकी डिजाइन कुछ खास नही दिखी है। इसका बॉक्सी लुक होना कोई गलत नहीं लेकिन फोन फोन के बाई ओंर की बजाय एक्सपीरिया का लोगा दाई ओंर जोड़ना ठीक नहीं लगा। इसके अलावा इसमें एक्सपीरिया Z5 में ग्लॉसी बैक भी कुछ खास नहीं दिखा। वहीं एक्सपीरिया Z5 प्रीमियम में मैग्नेट की वजह से थोड़ा रिफलेक्टिव दिखा। दोनों ही स्मार्टफोन के किनारे बड़े करीने से गोलाई से बने हैं। डिस्प्ले:


सोनी के एक्सपीरिया ज़ेड5 में 5.2 की डिस्पले दी गई है। इसकी डिस्ले फुल एचडी डिस्पले है। इसके अलावा इसकी स्क्रीन को खरोंच आदि से बचाने के लिए इसमें बेहतर कोटिंग दी गई है। वहीं, सोनी एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम स्मार्टफोन 4के रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले वाला पहला स्मार्टफोन है। इसके स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 2160x3840 पिक्सल है और पिक्सल डेनसिटी 806 पीपीआई है। कुल मिलाकर ये इन दोनों ही फोन की डिस्ले काफी शार्प लुक में है।ओएस:एक्पीरिया के दोनों ही स्मार्टफोन एक्सपीरिया सीरीज में एक्सपीरिया ज़ेड5, एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम एंड्रॉयड 5.1 ओएस पर आधारित हैं। इसके अलावा इन दोनों में यूजर इंटरफेस इस साल के एक्सपीरिया सीरीज में कॉमन है।रैम, जीबी:

एक्सपीरिया ज़ेड5 में 4-bit octa-core Qualcomm Snapdragon 810 SoC प्रोसेसर मिलेगा। साथ में 3जीबी की रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। वहीं इसके अलावा अगर  एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम के  प्रोसेसर पर गौर करें तो इसमें आपको 64-bit octa-core Qualcomm Snapdragon 810 SoC प्रोसेसर मिलेगा। साथ में 3जीबी की रैम मिलेगी। वहीं अगर इसकी स्टोरेज क्षमता की बात करें तो इसमें 32जीबी की इंटरनल मेमारी मिलेगी। दोनों काफी हद तक मैच करते हैं।कैमरा:एक्सपीरिया ज़ेड5 में 23 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। जबकि फ्रंट कैमरा 5एमपी का होगा। यह सोनी के बेहतर सेंसर वाले कैमरों में एक है, क्योंकि इसमें सोनी ने अपना ब्रांड वाला 23 एमपी कैमरा दिया है। इसके अलावा एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम में भी 23 एमपी का रियर कैमरा मिलेगा, जिसमें की एलईडी फ्लैश होगा। जबकि फ्रंट कैमरा 5एमपी का होगा। इससे 4के रिज़ॉल्यूशन के वीडियो काफी अच्छे से बनाए जा सकते है। इनका ऑटो फोकस काफी तेज है। इनमें फोटो क्िलक करेन पर हर एक शॉट की डिटेल साथ होगी।बैटरी:

सोनी एक्सपीरिया ज़ेड5 मे 2900mAH की बैटरी मिलेगी और एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम में 3430mAH की बैटरी मिलेगी। जो लगभग 2 दिन का आसानी से बैकअप देने की क्षमता रखती हैं। हालांकि एक बात तो तय है कि एक्सपीरिया ने बैटरी के मायने में पहले भी अच्छा अनुभव दिया है। इसलिए इनमें कुछ खास नया नही है। हालांकि इसके स्मार्टफोन 4के रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले को लेकर अभी कुछ खास स्योरिटी नहीं दी दिखती है।कन्क्लूजन:सोनी ने इस साल अपनी सीरीज में स्मार्टफोन 4के रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले वाला एक्सपीरिया ज़ेड5 प्रीमियम उतारा है। हालांकि ये दोनों ही फोन काफी हद तक फीचर्स में मेल खाते हैं, लेकिन स्मार्टफोन की डिस्प्ले 4के रिज़ॉल्यूशन से कैमरे पर भी काफी प्रभाव पड़ेगा। सोनी की एक्सपीरिया सीरीज के कैमरे काफी अच्छा परफार्मेंस करेगे। वहीं इन दोनों में अंदरूनी क्वालिटी में कई अंतर किए गए है। जिससे इन दोनों की क्वालिटी के बारे में कुछ खास कहना मुश्किल है।

inextlive from Technology News Desk

Posted By: Shweta Mishra