फ्रांस की first lady
तीन बच्चों की मां 47 वर्षीय वेलेरी फ्रांस के प्रेसीडेंशियल इलेक्शन जीतने वाले फ्रैंकोइस होलांद के साथ 2007 से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही हैं. होलांद तीस साल तक अपनी पॉलिटिकल लीडर वाइफ सेगोलेने रॉयल के साथ रहने के बाद अलग हो गए थे. उनके रॉयल से चार बच्चे हैं. रॉयल 2007 में हुए प्रेसीडेंशियल इलेक्शन में सोशलिस्ट कैडीडेट थीं. वेलेना का कहना है कि वह पहली बार ओलेंड से 23 साल पहले मिली थीं जब वह पॉलिटिकल जर्नलिस्ट थीं. माना जा रहा है कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं.रॉटवीलर भी मिला है नामहोलांद के साथ फ्रांस के प्रेसीडेंट हाउस एलसी पैलेस में प्रवेश करने जा रही वेलेरी अपनी नई भूमिका को लेकर काफी असहज हैं. एक न्यूजपेपर को दिए इंटरव्यू में वेलेरी ने कहा कि जब कोई मेरी तुलना मिशेल ओबामा से करता है तो मुझे विश्वास
नहीं होता. पेशे से जर्नलिस्ट वेलेना को ‘रॉटवीलर’ के उपनाम से भी जाना जाता है. यह नाम उन्हें तब मिला था, जब उन्होंने सेक्सी कहनेे पर अपने एक सहयोगी को थप्पड़ मार दिया था. लाइफ में चेंज आने शुरूउन्होंने स्वीकार किया कि देश की फस्र्ट लेडी बनने से उनकी लाइफ में चेंजेस आने शुरू हो गए हैं.
अब बिना टाइट सिक्योरिटी के वह कभी भी कहीं भी नहीं जा सकेंगी. 15, 17 और 19 वर्षीय तीन बच्चों की मां वेलेरी यूं तो मध्य फ्रांस के लॉइर वैली में पली बढ़ी हैं, किंतु इसके बाद का ज्यादातर समय उन्होंने पेरिस में ही गुजारा है. वेलेना बतौर जर्नलिस्ट अपना करियर जारी रखने की इच्छुक हैं.