माइक्रोमैक्‍स के नए स्‍मार्टफोन Micromax Yu Yuphoria को लांच कर दिया गया है. मैटल बॉडी से लैस यह स्‍मार्टफोन देखने में काफी खास लगता है. बाहरी लुक के साथ ही यह स्‍मार्टफोन अंदर से भी काफी स्‍ट्रॉंग है. आइए जानें कैसा दिखता है यह स्‍मार्टफोन...


मैटल लुक है शानदारइस स्मार्टफोन के बारे में सबसे शानदार बात इसका एक्सटीरियर ही है. डिवाइस की पूरी बॉडी को मेटल लुक दिया गया है जिससे यह काफी महंगा नजर आता है. यह दो ब्लेक कवर के साथ बफ्ड स्टील और शेम्पेन गोल्ड व्हाइट में उपलब्ध है. डिवाइस को मेटल फ्रेम दिया गया है लेकिन बैक पैनल प्लास्टिक मेड है जिसे रिमूव किया जा सकता है. फोन के कॉर्नर्स राउंड शेप में है जिससे आपको डिवाइस पकड़ने में आसानी रहती है. हेडफोन सॉकिट फोन के टॉप में है तो यूएसबी चार्जर सॉकिट बॉटम में दिया गया है. डिस्प्ले भी काबिलेतारीफ
इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले स्क्रीन काबिलेतारीफ है क्योंकि 6999 रुपये में आपको ऐसी डिस्प्ले मुश्किल से मिलती हैं. आईपीएस पैनल की वजह से आपको हर एंगल में स्क्रीन दिखाई पड़ती है. कंपनी का दावा है कि स्क्रीन पूरी तरह से लेमिनेटेड है और धूप की रोशनी में भी स्क्रीन साफ-साफ दिखाई पड़ती है. कैसी होगी प्रोसेसिंग स्पीड


अगर इस डिवाइस की प्रोसेसिंग स्पीड की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन 64 बिट वाले 1.2GHz के क्वार्डकोर प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ 2 जीबी की रैम दी गई है. गेमिंग सपोर्ट के लिए एडरेनो 306 जीपीयू लगाया गया है. स्टोरेज के नाम पर 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे मेमोरी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है. कैमरा भी नहीं करेगा निराशमाइक्रोमैक्स ने अपने यूफोरिया स्मार्टफोन में कैमरा भी काबिलेतारीफ दिया है. रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल का है तो फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. रियर कैमरे f/2.2 के अपार्चर और 1.4 micrometer पिक्सल साइज से लैस है. इसके अलावा इस कैमरे से आप स्लो मोशन मूवीज भी बना सकता है. फ्रंट कैमरे में f/2.0 के अपार्चर के साथ वाइड एंगल लैंस है जो सेल्फी लवर्स को आकर्षित कर सकता है. बैटरी 2230mAh की है जो क्विक चार्जिंग फीचर से लैस है. मतलब चार्जिंग के शुरुआती 45 मिनट में ही बैटरी 65% चार्ज हो जाती है. कुछ बातें ओएस के बारे मेंअगर ओएस की बात की जाए तो माइक्रोमैक्स का यह फोन एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ओएस पर Cyanogen 12 की परत लग रही है. लेकिन यूफोरिया ने Cyanogen 12 को पहले से बेहतर बनाया है. फीचर्स की बात कही जाए तो इस डिवाइस में इनबिल्ट ट्रूकॉलर एप, ऑडियो एफएक्स, ईमेल सर्विस आदि हैं.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra