आज क्रिकेट पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो चुका है। इसकी शुरुआत 19वीं शताब्‍दी में हुई थी। लगभग 150 वर्ष का इतिहास रखने वाले इस खेल के बारे में सब कुछ जानना लगभग नामुमकिन है। खासकर क्रिकेट के शुरूआती दौर के रिकॉर्ड से ज्यादातर क्रिकेट प्रेमी अंजान हैं। तो आइए आज हम बात करेंगे क्रिकेट इतिहास के पहले वनडे मैच की...

5 जनवरी 1971 को हुआ था पहला वनडे
पांच जनवरी का दिन क्रिकेट इतिहास के लिए काफी खास है। यह वो दिन है, जब दुनिया ने जाना कि एकदिवसीय क्रिकेट मैच भी हो सकता है। वरना इससे पहले लोगों ने सिर्फ टेस्ट मैच ही देखे थे। पहला वनडे मैच पांच जनवरी 1971 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। सबसे बड़ बात यह है कि उस वक्त ऑस्ट्रेलियाई टीम में सर डॉन ब्रैडमैन शामिल नहीं थे। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। आपको यह भी जानकर हैरानी होगी कि पहला वनडे 40 ओवर का हुआ था। लेकिन दोनों ही टीमें पूरे ओवर भी नहीं खेल पाईं।

पहला अर्धशतक इंग्लिश खिलाड़ी के नाम
वनडे इतिहास में पहला अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाड़ी के नाम है। इस मैच में इंग्लिश ओपनर एडरिख ने 82 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। हालांकि वह शतक से चूक गए थे।
क्रिकेटर्स जिन्होंने शादी तो नहीं की लेकिन बाप बन गए

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari