144 साल पुराना ब्रिटिश इतिहास जलकर राख
सभी लोगों को बचाया पुलिस ने
जिस समय वहां आग लगी, बहुत से टूरिस्ट और इसमें काम करने वाले एंप्लाई अंदर मौजूद थे. लेकिन ब्रिटेन पुलिस ने बहादुरी से सबको बाहर निकाल लिया. अगर उस समय मौजूद लोगों को मौके पर निकाला न जाता तो यह एक दर्दनाक हादसा हो सकता था और कई लोगों की मौत हो सकती थी. आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन तब तक आग भयानक रूप ले चुकी थी. इसलिए फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने के लिए काफी देर तक मशक्कत करनी पड़ी. कई घंटों की मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू तो पा लिया लेकन तब तक ब्रिटेन के इतिहास का साक्षी ईस्टबोर्न पियर जलकर खाक हो चुका था.
इलेक्ट्रिक फॉल्ट की वजह से लगी आग
ईस्टबोर्न पियर काउंसिल के लीडर डेविड टुडे मे बताया कि आग इलेक्ट्रिक फॉल्ट की वजह से लगी. टुडे ने बताया कि हालांकि ईस्टबोर्न पियर पूरी तरह जल चुका है. लेकिन फिर भी इसकी कुछ हद तक रिपेयरिंग कराई जा सकती है. टुडे ने कहा कि इसकी मरम्मत कराने की पूरी कोशिश की जाएगी.