नेपाल में आग से 39 घर तबाह, 285 लोग बेघर
काठमांडू (पीटीआई)। नेपाल के कालिकोट जिले में स्थित पलटा ग्रामीण नगर पालिका -1 की खाड़ा बस्ती में भयंकर आग से जलकर करीब 50 घर तबाह हो गए हैं। पुलिस ने बताया कि आग के चलते 111 बच्चे समेत 285 लोग बेघर हो गए हैं। बता दें कि आग सोमवार को देर रात करीब डेढ़ बजे एक घर से भड़की और देखते देखते बस्ती के दूसरे घरों में भी फैल गई। पुलिस इंस्पेक्टर देवेंद्र मल्ला ने बताया, '39 घरों में रहने वाले 87 परिवारों के कपड़े, खाने-पीने और अन्य कीमती सामान बर्बाद हो गए। आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे सात लोग भी घायल हो गए हैं।' बता दें कि बस्ती के घरों में फूस की छतें थीं, इसलिए थोड़े ही समय में पूरा गांव आग की चपेट में आ गया। पुलिस ने कहा कि आग में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई है।
मवेशियों की गई जान
पुलिस ने बताया कि आग से दो भैंस और 21 मवेशी की जान चली गई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि आग लगने के तुरंत बाद हमने पुलिस को फोन किया था लेकिन पुलिसकर्मी चार घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंचे। नेपाली सेना, नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस बल के सुरक्षाकर्मियों के साथ स्थानीय लोगों ने अब आग पर काबू पा लिया है। पुलिस ने बताया कि चूंकि आग अब काबू में है तो हमें अभी 87 परिवारों के लिए रहने और भोजन का प्रबंध करना होगा। हम बेघर परिवारों को एक स्थानीय स्कूल में रखने की तैयारी कर रहे हैं।'
इंडोनेशिया में सुनामी से अब तक 281 लोगों की मौत और करीब 1000 घायल, फिर से चेतावनी जारी