मध्य रूस में स्थिति एक आयुध भंडार में आग लग गई जिससे साढ़े छह हजार लोगों को उसके आसपास के इलाकों से हटाया गया. एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है.


मंगलवार की रात लगी आगमास्को से दक्षिण पूरब में करीब एक हजार किलोमीटर दूर समारा क्षेत्र के छापेवस्क शहर में मंगलवार की रात लगी आग की वजह से बुधवार की शाम तक कई किलोमीटर दूर तक गोलों का गिरना जारी था. बताया जाता है कि इस आयुध भंडार में करीब 1.8 करोड़ गोले थे. रूस के आपातकालीन मंत्रालय के अनुसार, मारा गया व्यक्ति एक गैस कंपनी का कर्मचारी था, जो आयुध भंडार के पास काम कर रहा था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh