आचार संहिता उल्लंघन में अब तक 1867 एफआईआर दर्ज
lucknow@inext.co.inLUCKNOW : मौसम का पारा जैसे-जैसे ऊपर बढ़ रहा है ठीक वैसे ही लोकसभा चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले बढ़ते जा रहे हैं। अब तक प्रदेश में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 1867 एफआईआर दर्ज कर ली है। ज्यादातर मामले वाहनों के दुरुपयोग, बिना परमीशन मीटिंग, लाउडस्पीकर, उत्तेजनात्मक भाषण व प्रलोभन के हैं। गौरतलब है कि अब तक चुनाव आयोग के पास 4248 शिकायतें आचार संहिता उल्लंघन को लेकर पहुंची हैं।तेज बहादुर यादव का नामांकन रद करने पर सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाबVVPAT-EVM मिलान वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज, विपक्ष जनता के बीच ले जाएगा मामलाजब्त रकम का आंकड़ा 185 करोड़ पार
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने बताया कि आयकर, नारकोटिक्स, पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक 185.78 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। इसमें पुलिस एवं आयकर विभाग द्वारा 44.83 करोड़ रुपये की नगदी जब्त की है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था के तहत अब तक 8,92,513 लाइसेंसी शस्त्र जमा कराए गए हैं। इनमें से 1003 लोगों के लाइसेंस कैंसिल किए गए हैं। साथ ही शांति भंग की आशंका में 21,96,847 लोगों को आईपीसी की धारा 107/116 के तहत पाबंद किया गया है। 33,955 लोगों पर गैर जमानती वारंट तामील किया जा चुका है।