राजस्थान: अशोक गहलोत और सचिन पायलट पर मुक़दमा
प्राथमिकी के मुताबिक़ सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों तक मरीज़ों को ले जाने के लिए एंबुलेंस का ठेका देने में कथित रूप से घोटाला किया गया है.पुलिस ने यह मामला प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के एक नेता की शिकायत पर दर्ज किया है. विपक्षी कांग्रेस ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.भाजपा नेता की शिकायतजयपुर के अशोक नगर पुलिस ने एफ़आईआर में जिन लोग को नामज़द किया है उनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिंदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम और पूर्व केंद्रीय मंत्री वायलार रवि के बेटे रवि कृष्ण के नाम भी शामिल हैं."भाजपा पहले भी विपक्ष में रहते हुए इस मामले के जाँच की मांग करती रही है क्योंकि इसमें गैर क़ानूनी तौर पर दो पर पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के बेटों को भारी लाभ पहुंचाया गया है"-राजेंद्र राठौर, स्वास्थ्य मंत्री, राजस्थान
इनके साथ ही अशोक गहलोत सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे दुरु मियां का नाम भी प्राथमिकी में शामिल है.इस मामले में पुलिस तब हरकत में आई जब जयपुर के पूर्व महापौर और भाजपा नेता पंकज जोशी ने इस पूरे मामले में घोटाले का आरोप लगाते हुए जाँच की मांग की.
जयपुर के अशोक नगर पुलिस थाने के अधिकारी हर्षराज सिंह ने बताया कि पुलिस ने काग़ज़ात की जांच-पड़ताल के बाद मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि अब मामले की जांच सीआईडी को सौंप दी गई है.राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौर कहते हैं कि भाजपा पहले भी प्रतिपक्ष में रहते हुए इस मामले के जाँच की मांग करती रही है क्योंकि इसमें ग़ैर-क़ानूनी तौर पर दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों के बेटों को भारी लाभ पहुंचाया गया है.आरोप-प्रत्यारोप
बहरहाल गर्मी की तपिश से जूझ रहे राजस्थान में अभी बरसात तो दूर है मगर इस मामले में सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्ष में आरोप प्रत्यारोप की बौछार ज़रूर शुरू हो गई है.