बहुत देर से काम में फंसे हैं। बोर हो गए हैं। चलिए एक बार फिर कुछ डिफ्रेंट करते हैं। आइए दिमाग के तारों को छेड़िए और जरा गौर से देखिए ऊपर दी गई तस्‍वीरों को। वैसे देखने में आपको कार्टून वाली दोनों तस्‍वीरें एक सी लग रही होंगी। हैं भी दोनों एक लेकिन दोनों तस्‍वीरों को बनाने में पेंटर ने कुछ गल्‍तियां छोड़ दी हैं। दोनों तस्‍वीरों के कार्टून्‍स में कुछ डिफ्रेंसेस छिपे हुए हैं। ये डिफ्रेंसेस बेहद बारीक हैं। आप कोशिश करिए क्‍या आपको नजर आ रहे हैं दोनों तस्‍वीरों में छिपे अंतर। देखकर बताइए..और आपका समय शुरू होता है अब।


ये है जवाब आपका समय अब खत्म हो चुका है। चला न दिमाग का चक्का जोरों से। तो कितने डिफ्रेंसेस ढूंढे आपने कार्टून में। एक-दो या पूरे 8, या फिर एक भी नहीं। कोई बात नहीं। आइए आपको बताते हैं कि कितने डिफ्रेंसेस छिपे हैं पेंटर की दोनों तस्वीरों के कार्टून में। 1 . कार्टून के हाथ की स्टिक 2 . दो तस्वीरों के मशरूम 3 . पानी में पड़ा कार्टून का पीछे वाला पैर 4 . उसके दूसरे पैर के जूतों में लेस नहीं है 5 . घास के ऊपर काले पत्थर जैसी चीज गुम है6 . कार्टून के सिर पर बायीं ओर कुछ काला रिबन सा नजर आ रहा है जो दूसरी तस्वीर में नहीं है7 . पैरों के नीचे पानी की छीटें दोनों तस्वीरों में अलग है 8 . कार्टून की आईब्रो अलग हैं।

Interesting Newsinextlive fromInteresting News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma