आजकल फिल्‍मकार दिबाकर बनर्जी अपनी फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' के बाद दर्शकों के लिए एक खास तैयारी कर रहे हैं। वह अपनी इसी फिल्‍म का सीक्वल बना रहे हैं। इस बात का खुलासा दिबाकर बनर्जी ने जियो एमएएमआई फिल्मोत्सव में किया है।


रचनात्मकता पर सफलहाल ही में मुंबई में 17वेंजियो एमएएमआई फिल्मोत्सव में फिल्म मेकर दिबाकर बनर्जी भी भाग ले रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी अगली फिल्म के बारे में जिक्र किया। उनका कहना था कि वह फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी'का सीक्वल बना रहे हैं। हालांकि इस दौरान उनका कहना था कि उनकी फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' कुछ खास कमाई नही कर पाई है, लेकिन वह निराश नहीं हुए वह उसका सीक्वल बना रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि यह सीक्वल दर्शकों को जरूर पसंद आएगा, क्योंकि 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी'कला और रचनात्मकता के आधार पर सफल रही थी। इसके साथ ही उनका कहना था कि वह हमेशा से ही मैंने सरादिदु बंदोपाध्याय की कहानियों पर आधारित फिल्मों की श्रंखला बना रहे हैं।3 अप्रैल को रिलीज हुई
गौरतलब है कि इसके पहले दिबाकर बनर्जी की फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' 3 अप्रैल को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिनेता सुशांत राजपूत ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फिल्म की कहानी 1943 में कोलकाता में जापान के साथ जंग की वजह और एक मर्डर पर आधारित रही, जिसकी तह तक जाने के लिए मशहूर डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी आगे आता है। इसके लिए वह कई सारे जोखिम उठाता है।  वहीं बताते चलें कि इससे पहले दिबाकर बनर्जी की फिल्में'खोसला का घोंसला' और 'ओए लकी लकी ओए' को राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra