कॉमेडी शो एआईबी को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब इसके विरोध में सेंसर बोर्ड के सदस्य और फिल्मकार अशोक पंडित ने निर्माता-निर्देशक करण जौहर के खिलाफ बयान दिया है. वहीं बदले में करण जौहर ने भी अशोक पंडित पर पलटवार किया है. ऐसे में अब महाराष्‍ट्र सरकार इस पूरे मामले की गहराई से जांच करा रही है.


अश्लील शो की प्रस्तुति जैसाकॉमेडी शो एआईबी का विरोध जोरदारी से हो रहा है. कहा जा रहा है कि यू ट्यूब पर दिखाए गए इस कॉमेडी शो अश्लील शब्दों को खूब प्रयोग किया गया है. इस शो को लेकर अभी दो दिन पहले एक शिकायत कर्ता ने रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर और करण जौहर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी. हालांकि अब इस पूरे मामले में एक नया मोड़ फिर आ गया, जब फिल्मकार व सेंसर बोर्ड के सदस्य अशोक पंडित ने बयान दिया. उन्होंने कहा कि यह शो मंच पर अश्लील शो की प्रस्तुति जैसा है. इसके अलावा करण निर्माता निर्देशक करण जौहर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी भी की. साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को इस पूरे शो मामले की जांच करानी चाहिए.वी स्टैंड बाई एआईबी नॉकआउट
वहीं इस शो को लेकर हो रहे विरोध से सबसे ज्यादा निर्माता निर्देशक करण जौहर लोगों के निशाने पर हैं. ऐसे में वह अशोक पंडित के बयान पर बौखला उठे और उन्होंने भी पलटवार किया. करण ने कहा कि अगर आपको लगता है कि ये आपके लायक नहीं है तो मत देखें. ‘वी स्टैंड बाई एआईबी नॉकआउट’ ऐसे में सबसे खास बात यह है कि करण के इस बयान का अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने भी सपोर्ट किया है. गौरतलब है कि जब बीते दिसंबर में इस शो की शूटिंग हुई थी तब सोनाक्षी सिन्हा वहां पर मौजूद थी. सोनाक्षी के अलावा श्रोताओं में वहां पर करण जौहर की मां, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण भी थी. जिससे वह भी विरोध में निशाने पर हैं. इस शो की शूटिंग में करीब 4,000 लोगों ने भेजा है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh