Movie preview: असली शेर संग फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग' में 2 अक्टूबर को कुछ ऐसे गुदगुदाएंगे अक्षय
एक साथ कई स्टार्सबॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार फिल्म "सिंह इज ब्लिंग" का निर्माण पेन इंडिया प्रा.लि., ग्रेजिंग गोट प्रोडक्शन्स के बैनर तले हुआ है। इसके निर्माता अश्विनी यार्डी और निर्देशक प्रभु देवा है। इस फिल्म में साजिद-वाजिद, मीत ब्रदर्स अंजान, मंज मुसिक, स्नेहा खानवलकर, डीजे तेजस और डीजे नव एंड ढोली डीप ने संगीत दिया है। इसके अलावा इसमें अक्षय के अलावा एमी जैक्सन, लारा दत्ता, केके मेनन, योगराज सिंह, रति अग्निहोत्री, सनी लियोन (कैमियो) भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
निर्देशक प्रभु देवा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग कॉमेडी से भरपूर फिल्म हैं। इस फिल्म का नया गाना दिल करे.. फिल्म रिलीज से पहले ही चर्चा में बना है। कॉमेडी से भरपूर इस गाने में अक्षय कुमार, एमी जैक्सन और लारा दत्ता दिखाई दे रहें हैं। इस गाने में अक्षय कुमार और एमी जैक्सन का रोमांस दिखाई दे रहा है। जिसमें सबसे खास बात यह है कि इसमें एमी को हिंदी समझ में नहीं आती है। जिससे लारा दत्ता अक्षय के गाने को एमी जैक्सन को ट्रांसलेट कर समझाती दिखाई दे रही हैं।सनी कैमियो रोल में
फिल्म सिंह इज ब्लिंग को लेकर कहा जा रहा है कि अक्षय कुमार ने इसमें असली शेर के साथ शूटिंग की है। इस शेर का नाम मुस्तफा है। हालांकि अभी फिल्म में मुस्तफा का पता नहीं चला है, लेकिन शूटिंग के समय उसने अक्षय को जरूर डरा दिया था। शूटिंग के दौरान मुस्तफा अचानक से गुस्सा हो गया और उसने वहां लगे कांच तोड़ दिए थ्ो। इसके अलावा इस फिल्म में अभिनेत्री सनी लियोनी कैमियो रोल में नजर आएंगी। वहीं अभिनेत्री एमी जैक्सन फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। वह भी अक्षय के साथ कम कर काफी खुश हैं।जिंदगी हर पल उत्सवइस फिल्म अक्षय कुमार का नाम रफ्तार सिंह है। उसके पिता का नाम योगराज सिंह है। रफ्तार सिंह अपने घर का सबसे जिम्मेदार इंसान है। जिससे जब भी कोई काम बिगड़ता है तो पिता उसे ही जिम्मेदार ठहराते हैं। वहीं रफ्तार सिंह की जिसकी काफी अलग तरीके से जीता है। उसकी ज़िन्दगी में कोई मकसद या मंज़िल नहीं है। अगर वह कुछ करना चाहता है तो फ़ेल हो जाता है, लेकिन दूसरों के चेहरे पर मुस्कान देख वह खुश हो जाता है। मां का लाड़ला, पिता की आंखों का कांटा और गांव वालों की नजर में वीर रफ्तार जिंदगी के हर दिन मजे से जीता है।
inextlive from Bollywood News Desk