'पोस्टर बॉयज' के ट्रेलर लॉन्च पर बोले धर्मेंद्र अपनी इस महबूबा के बगैर नहीं रह सकते
धर्मेंद्र ने किए खुलासे
अभिनेता धर्मेंद्र भी फिल्म 'पोस्टर बॉयज' के लॉन्चिंग के दौरान मौजूद रहे। इस खास मौके पर उन्होंने अपने बच्चों की तारीफ की। उनका कहना है कि वह और उनके बेटे काफी मेहनत से काम करते हैं। न तो उनमें और न ही उनके बच्चों में कभी भी काम पाने के लिए चालबाजी रही। उन्हें जो काम मिलता है उसे खुशी-खुशी पूरा करते है। शायद यही वजह है कि आज उनके दोनों बेटे बॉलीवुड में किसी परिचय के मोहताज नही है। उन्हें काम के लिए इधर उधर नहीं भागना पड़ता है। वहीं फिल्म के बारे में उनका कहना है कि उनका कहना है कि उनके प्रोड़क्शन में बनी फिल्म 'यमला पगला दिवाना' का यह तीसरा भाग है। उन्हें उम्मीद है कि 8 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म 'पोस्टर बॉयज' दर्शकों को काफी पसंद आएगी।
एक्टिंग मेरी महबूबा
वहीं इस खास मौके पर धर्मेंद्र ने अपने वो दिन भी याद किए जब वह दिन रात सिर्फ एक्टिंग में जीने की कोशिश करते थे। उनका कहना था कि एक दौर ऐसा रहा जब वह सड़कों पर सिर्फ पोस्टर देखने के लिए साइकिल से घुमते थे। वह खुद को किसी हीरो से कम नहीं समझते थ्ो। शायद यही वजह है कि वह रात में हीरो बनने का सपना देखते थे। इसके बाद जब सुबह उठकर अपना चेहरा आइने में देखते तो कहते कि क्या मैं दिलीप कुमार जैसा बन सकता हूं? वह दिलीप कुमार से काफी ज्यादा इंसपॉयर थे। ऐसे में जब वह एक्टिंग की दुनिया में पूरी तरह समा गए तो उन्हें अहसास हुआ कि अब इसके बगैर जीना मुश्किल है। उन्हें ऐसा फील होता है कि एक्टिंग उनकी महबूबा है और इसके बगैर उनका रह पाना बेहद मुश्किल है। ऐसे में वह इसके कभी नहीं छोड़ सकते हैं।
जब इटली की सड़क पर लोट-लोट कर रोने लगे संजय दत्त
Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk