Movie preview: ग्लोबल टेररिज्म पर अटैक करने को तैयार फिल्म 'फैंटम'
अच्छा कमाल दिखाएगीबॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर फिल्म बजरंगी भाईजान के बाद एक और जबर्दस्त फिल्म लाने जा रही हैं। जी हां फिल्म फैंटम के निर्देशक कबीर खान का मानना है कि उनकी यह फिल्म भी काफी अच्छा कमाल दिखाएगी। यह फिल्म टेररिज्म पर गहरा प्रहार करेगी। इस फिल्म का निर्माण नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, यूटीवी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले हुआ है। इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला, सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं। वहीं इसमें मुख्य भमिकाओं में कलाकार सैफ अली खान, कैटरीना कैफ के अलावा मोहम्मद जीशान अय्यूब हैं। इस फिल्म में मशहूर संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती ने संगीत दिया है।पाक में प्रतिबंधित हुई फिल्म
फिल्म ‘फैंटम’ की पटकथा के हिसाब से कलाकारों के चयन में फिल्म मेकर्स को काफी मेहनत करनी पड़ी। इस दौरान जब फैंटम की टीम ने अभिनेत्री कटरीना कैफ से संपर्क किया। जिस पर कटरीना कैफ ने कहानी सुनने के बाद ही इसमें काम करने को लेकर हां कर दी। इसके साथ अभिनेता सैफअली खान को भी फिल्म की कहानी एक ही बार में पसंद आ गई थी। सबसे खास बात तो यह है कि 26-11 मुंबई हमलों के बाद की कहानी को फैंटम में दिखाया गया है। हालांकि विवादास्पद कहानी के कारण फिल्म की रिलीज से पहले पाक में इसे प्रतिबंधित कर दिया गया है।
फिल्म फैंटम की कहानी भारत के सीरिया, यूके, लेबनान, कनाडा में हुई है। इसमें मुंबई पर हुए हमले के पांच वर्ष बाद की कहानी को दिखाया गया है। जिसमें एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर अपने कुछ बहादुर एजेंट्स के साथ एक कवर्ट मिशन की तैयारी करता है। यह टीम मुंबई हमले के पीछे मास्टरमाइंड्स को ढूंढने में लग जाती है। इसके बाद उन आतंकियों को इस तरह मारा जाता है कि यह लगे कि यह स्वाभाविक तौर पर मरे हैं। फिल्म कुल मिलाकर ग्लोबल टेररिज्म आधारित दिखती है। इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ‘U/A’ सर्टिफिकेट दिया है।
Hindi News from Bollywood News Desk