एपल कंपनी के सह संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स के जीवन पर आधारित फिल्म का उनके निधन के ठीक 15 महीने बाद शुक्रवार को एक फिल्म समारोह में प्रीमियर किया गया. जॉब्स का पिछले साल 56 वर्ष की आयु में निधन हो गया था.


स्टीव की भूमिका में हॉलीवुड अभिनेता एस्टन कुचर'जॉब्स' नाम की इस फिल्म में हॉलीवुड अभिनेता एस्टन कुचर ने स्टीव की भूमिका निभाई है. अमेरिका में रिलीज होने से पहले इस फिल्म का प्रीमियर सनडांस फिल्म फेस्टिवल में किया गया. कंप्यूटर तकनीक के बेताज बादशाह स्टीव ने लोगों के संगीत सुनने के तरीके को पूरी तरह से बदल दिया और एपल को नए नए अवतार में पेश किया. 'जॉब्स' उनके जीवन पर बनने वाली दो अमेरिकी फिल्मों से एक है.फिल्म में 1971 से 2000 तक स्टीव की जिंदगी
फिल्म के निर्माता जोश स्टर्न ने इस मौके पर कहा, 'स्टीव को लेकर सबके अपने विचार हैं. हम स्टीव की जिंदगी के एक हिस्से पर फिल्म बनाना चाहते थे और इस हिस्से को चुनना ही सबसे बड़ी चुनौती थी.' फिल्म में 1971 से 2000 तक स्टीव की जिंदगी के तमाम पहलुओं को दिखाया गया है. यह फिल्म 19 अप्रैल को अमेरिका में रिलीज होगी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh