अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' हुई गुम!
मुंबई(ब्यूरो)। कहा जाता है कि हर फिल्म की अपनी किस्मत होती है। मराठी फिल्म 'सैराट' की चमत्कृत कामयाबी के साथ अवतरित हुए निर्देशक नागराज मंजुले ने अगला कदम रखते हुए अमिताभ बच्चन के साथ 'झुंड' नाम से फिल्म बनाने की घोषणा की थी, जो झोपड़पट्टियों में रहने वाले फुटबॉल खिलाडि़यों की जिंदगी पर आधारित थी और बच्चन इस फिल्म में उनके कोच का रोल करने वाले थे। मई में फिल्म शुरू होने वाली थी, लेकिन एन टाइम पर बच्चन ने फिल्म से अलग होने की बात कहकर प्रोजेक्ट को संकट में डाल दिया। मंजुले फिर तैयार कर रहे स्क्रिप्ट
टी-सीरीज बीच में आई, तो प्रोजेक्ट के फिर से आगे बढ़ने की उम्मीद जागी, लेकिन हिचकोले खाती इस फिल्म का मामला एक बार फिर डांवाडोल ही नजर आ रहा है। टी-सीरीज के सूत्रों ने ही इस फिल्म के आगे न बढ़ पाने की बात कही है, लेकिन ये सूत्र वजह बताने को तैयार नहीं हैं। एक अन्य सूत्र से पता चला है कि मंजुले को फिर से कहानी पर काम करने के लिए कहा गया था।
'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' की शूट का काम बाकीदो महीने के बाद जब कहानी का नया वर्जन तैयार हुआ, तो बच्चन ने इसे भी खारिज कर दिया। हाल ही में सुजॉय घोष की फिल्म की शूटिंग से लौटे अमिताभ बच्चन को आने वाले दिनों में यशराज की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तां' का बाकी काम पूरा करना है। इस बीच मंजुले के हवाले से संकेत मिले हैं कि वे मराठी में एक नई फिल्म शुरू करने की तैयारियों में हैं।
ये भी पढ़ें: ओमपुरी की पत्नी ने दिव्या दत्ता के खिलाफ दर्ज कराई FIR