अब मध्यप्रदेश में भी कर मुक्त करके दिखाई जायेगी फिल्म 'हवाईजादा'
क्या कहते हैं अधिकारी
इसको लेकर राज्य शासन के वाणिज्यिक कर एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुये बताया कि उन्होंने एमपी में इस फिल्म को मनोरंजन कर से पूरी तरह से मुक्त करने का फैसला लिया है. उन्होंने बताया कि फिल्म 'हवाईजादा' के निर्माताओं ने इसे मध्यप्रदेश में मनोरंजन कर से मुक्त करने का आवेदन किया था. उसपर विचार करते हुये उन्होंने उसे कर मुक्त करने का निर्णय लिया है. इसी बीच फिल्म के निर्माताओं ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि उत्तरप्रदेश में इस फिल्म को पहले ही करमुक्त किया जा चुका है. उसके बाद अब मध्यप्रदेश सरकार ने भी इसे प्रदर्शन के पहले ही कर मुक्त करने का मन बना लिया है.
ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग देख सकें
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही उन्होंने फिल्म को और भी कई राज्यों में मनोरंजन कर से मुक्त करने के लिये आवेदन किया था. इसके साथ ही अधिकारियों के लिये फिल्म को दिखाने की भी व्यवस्था की थी. इसके तहत अब मध्यप्रदेश सरकार ने भी इसे कर मुक्त करने का फैसला ले लिया है. ऐसा इसलिये भी किया गया ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म को देख सकें.
क्या है फिल्म में खास
उन्होंने बताया कि ब्रिटिश शासन के वक्त सन 1895 के समय की इस फिल्म में भारतीय इतिहास के हिस्से को रेखांकित किया गया है. इसके साथ ही उस गुमनाम नायक को आज के दर्शकों से परिचित कराती है. बताते चलें कि इस फिल्म के निर्देशक विभु पुरी हैं. फिल्म में एक्टर आयुष्मान खुराना, पल्लवी शारदा और मिथुन चक्रवर्ती जैसे बड़े कालाकार दिखाई देंगे.