गैंग्‍स ऑफ वासीपुर में अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ने बॉलीवुड एक्‍टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड एक्‍टर वरुण धवन की एक्टिंग की तारीफ करते हुए कहा है कि वह एक टेलेंटेड एक्‍टर हैं.


एनर्जी की खान हैं वरुणटेलेंटेड बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म बदलापुर में वरुण धवन के साथ काम करने के बाद उनकी एक्टिंग की खुले दिल से तारीफ की. नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वरुण की एनर्जेटिक पर्सनालिटी उनके लिए सोर्स ऑफ इंस्पिरेशन है. टीवी शो 'सावधान इंडिया- फाइट्स बैक' की शूटिंग के दौरान नवाज ने कहा, 'वरुण के साथ काम करने का अनुभव काफी बढ़िया रहा. वह ऊर्जा की खान हैं और उनसे मुझे प्रेरणा मिलती है.' उल्लेखनीय है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने 'बदलापुर' फिल्म में निगेटिव कैरेक्टर प्ले कर रहे हैं. बदलापुर है शानदार फिल्म


नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वह काफी खुशनसीब हैं कि उन्हें निर्देशक श्रीराम राघवन के साथ काम करने का मौका मिला. नवाज राघवन को देश के सबसे अच्छे निर्देशकों में से एक मानते हैं. उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा से उनके साथ काम करना चाहता था और ईश्वर को धन्यवाद देता हूं कि 'बदलापुर' जैसी शानदार फिल्म में उनके साथ काम करने का मौका मुझे मिला.' उल्लेखनीय है कि इस फिल्म में हुमा कुरैशी और यामी गौतम जैसी टेलेंटेड एक्ट्रेस ने काम किया है. बदलापुर को मिला ए सर्टिफिकेट

हिंदी फिल्म बदलापुर को भारतीय सेंसर बोर्ड ने अडल्ट सर्टिफिकेट से नवाजा है. दरअसल सेंसर बोर्ड ने फिल्म के डायरेक्टर से यामी गौतम और वरुण धवन के बीच इंटीमेट सीन्स को काटने को कहा था जिसके लिए निर्देशक तैयार नहीं हुए. इसके साथ ही डायरेक्टर को एक हिंसात्मक सीन को काटने को कहा गया था जिसमें वरुण धवन नवाजुद्दीन सिद्दीकी का गला दबाते हुए दिखाई पड़ते हैं. लेकिन फिल्म निर्देशक ने इस सीन को भी काटने से इंकार कर दिया. इसके बाद सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को अडल्ट सर्टिफिकेट दे दिया है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra