इंटरव्यू देने से पहले इसे जरूर पढ़ लें, ये 16 चीजें भूलकर भी न करें
सीवी ज्यादा लंबा न हो:
इंटरव्यू के लिए दिया गया सीवी ज्यादा लंबा न हो। आप कम मगर उसमें प्रभावशाली तरीके से चीजों को बयान करें। ज्यादा लंबा सीवी पढ़ने में साफ दिखने लगता है कि यह बढ़ाया गया है।
बिना सर्च किए न जाएं:
आप जिस कंपनी में जॉब इंटरव्यू के लिए जा रहे हैं उसके बारे में बिना सर्च किए न जाएं। कंपनी के बारे में जितना ज्यादा सर्च करेंगे। इससे वहां पर कंपनी विकास और उसकी प्रोफाइल से जुड़े सवालों का बेहतर जवाब देंगे।
सीवी में झूठ न लिखें:
सीवी में जो भी लिखें बिल्कुल सच लिखें। अपने अनुभव, जॉब प्रोफाइल, शिक्षा और अपने साथ हुई अच्छी-बुरी घटनाओं के बारे बढ़ा चढ़ा कर या फिर झूठ न लिखें। जिससे कि आप वहां सही जवाब दे सकें।
बेवजह की चीजें न रखें:
इंटरव्यू देते समय अपने आसपास वेबजह की ज्यादा चीजे अपने साथ न रखें। नाखूनों पर भी हल्की नेलपेंट लगाएं। चबाने का सामान और मोबाइल आदि भी खुद से दूर रखेंगे तो अच्छा ही होगा।
ढीले होकर बिल्कुल न बैठें:
इंटरव्यू देते समय बिल्कुल ढीले होकर या फिर झुककर न बैठें। आप जब भी किसी से मिलें या बात करें तो आपमें कॉन्फीडेंस दिखना चाहिए। आपके हाथ मिलाने का तरीका भी थोड़ा वार्मअप होना चाहिए।
उलझे हुए जवाब न दें:
आप पूछे गए सवालों का गोल मोल जवाब देने से बचें। जिन चीजों के बारे में आपको नॉलेज नहीं है उसमें गलत जवाब देने की जगह आप स्पष्ट बोल सकते हैं कि आपको पता नही हैं। हां आगे इस पर ध्यान देंगे।
फैमिलियर होने से बचें:
गलती से भी इंटरव्यू में अपनी फैमिली व पर्सनल लाइफ से जुड़ी कहानियां न बताएं। इंटरव्यू लेने वाला आपके काम और अनुभव को ही जानना चाहेगा। उसे आपकी पसर्नल लाइफ में कोई रुचि नहीं होगी।
ज्यादा लंबे जवाब न दें:
ज्यादा बातचीत करने से बचें। आपसे जितना पूछा जाए उसका जवाब लिमिटेड शब्दों में ही दें। इसके अलावा फोन कॉल्स पर भी ज्यादा बातचीत न करें। जरूरी फोन उठाने से पहले सॉरी जरूर बोल दें।
हर बात में हां न करें:
आप वहां पर फैक्सिबल रहें लेकिन हर बात में हां भी न करें। अपनी राय भी रखना जरूरी होता है। हालांकि इस समय यह ध्यान रखें कि अपनी राय रखने में ज्यादा सोचने और बोलने में टाइम न बरबाद करें।
सैलरी और समय न पूछें:
आप जिस पोस्ट के लिए गए हो आपको सैलरी और चीजे पहले से पता होती हैं। इसलिए जब तक कोई रिजल्ट न आ जाए, बीच में काम की टाइमिंग और सैलरी से रिलेटेड टोकाटाकी करने से बचें।