20 साल बाद फ्रांस के फुटबॉल वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर वहां के राष्ट्रपति डांस करने लगे। वहीं हार से निराश क्रोएशिया के खिलाड़ियों के आंसू पोछने उनकी प्रेसीडेंट आ गईं। फीफा वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल की ये तस्वीरें हैं बेहद खास...


20 साल बाद विजेता बना फ्रांसकानपुर। तकरीबन एक महीने से चला आ रहा फीफा वर्ल्ड कप 2018 आखिरकार खत्म हो गया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर खिताब पर कब्जा किया। फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर 20 साल बाद वर्ल्ड कप जीता। फ्रांस का यह दूसरा वर्ल्ड कप है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने किया डांसक्रोएशिया टीम पहली बार फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंची थी। ऐसे में उनके देश की राष्ट्रपति कोलिंडा टीम को खूब चियर करती नजर आईं। जब क्रोएशिया ने पहला गोल किया तो कोलिंडा सीट से खड़े होकर जश्न मनाने लगीं। हालांकि उनकी यह खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई, आखिरी में जीत फ्रांस को मिली। फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रो ने तो डांस भी किया।कोलिंडा संग मैक्रो की खुशी
खैर हारने के बावजूद कोलिंडा ने मैक्रो को उनकी टीम की जीत की बधाई दी। दोनों मैदान में साथ में टहले भी। यही नहीं कोलिंडा ने मैक्रो को गले भी लगाया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari