राष्ट्रपति होने के बावजूद एक ने पोंछे खिलाड़ियों के आंसू तो दूसरे ने किया डांस, ऐसा था फीफा वर्ल्ड कप का रोमांच
20 साल बाद विजेता बना फ्रांसकानपुर। तकरीबन एक महीने से चला आ रहा फीफा वर्ल्ड कप 2018 आखिरकार खत्म हो गया। रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में फ्रांस ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर खिताब पर कब्जा किया। फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर 20 साल बाद वर्ल्ड कप जीता। फ्रांस का यह दूसरा वर्ल्ड कप है।
खैर हारने के बावजूद कोलिंडा ने मैक्रो को उनकी टीम की जीत की बधाई दी। दोनों मैदान में साथ में टहले भी। यही नहीं कोलिंडा ने मैक्रो को गले भी लगाया।