फीफा वर्ल्ड कप: फाइनल 16 में पहुंचा बेल्जियम, ग्रुप H में टॉप पर
बेल्जियम की ग्रुप लेवल पर लगातार तीसरी जीतसाउथ कोरिया को बाहर का रास्ता देखना पड़ा है. बेल्जियम की टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए यह जीत हासिल की. यह उसकी ग्रुप लेवल पर लगातार तीसरी जीत है. फाइनल-16 दौर में उसका सामना अमेरिका के साथ होना है.पूरे मैच में सिर्फ एक गोल हुआएरेना कोरिंथियंस में खेले गए इस मुकाबले में डिफेंडर जान वेटरेघेन ने मैच का एकमात्र गोल 77वें मिनट में किया. बेल्जियम ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह अहम मुकाबलों में जीत हासिल करने की योग्यता रखती है क्योंकि इस टीम ने लगभग आधे समय तक 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए यह जीत हासिल की है. बेल्जियम को उस समय करारा झटका लगा था, जब एफसी पोट्रो के लिए खेलने वाले मिडफील्डर स्टीफन डेफोर को 44वें मिनट में रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर कर दिया गया था.
नौ प्वाइंट्स के साथ टॉप पर
दक्षिण कोरिया को फाइनल 16 दौर में पहुंचने के लिए बेल्जियम को हराना था लेकिन बेल्जियम को ग्रुप स्तर पर हार मंजूर नहीं थी. बेल्जियम ग्रुप-एच में नौ अंकों के साथ शीर्ष पर रहा. इस ग्रुप में अल्जीरिया चार अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहा. यह टीम रूस के साथ 1-1 के ड्रॉ के साथ अंतिम-16 दौर में पहुंचने में सफल रही.अल्जीरिया का अगले दौर में 30 जून को पोट्रो एलेग्रे में जर्मनी के साथ सामना होगा. रूस और कोरिया एक-एक अंक के साथ क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर रहे. इन दोनों को बाहर का रास्ता देखना पड़ा