फीफा वर्ल्‍ड कप 2014 में बुधवार को नीदरलैंड और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच हुए बेहद रोमांचक मुकाबला हुआ. जिसमें आखिरकार जीत नीदरलैंड के हाथ लगी. धड़कनें बढ़ा देने वाले इस मैच का रुख पल-पल बदलता रहा. दोनों ही टीमों ने अपनी ओर से फुटबाल का बेहतरीन खेल दिखाया.


टिम काहिल का बेहतरीन गोलपोर्ट अलेग्रे में खेले गए ग्रुप बी के इस मुकाबले को नीदरलैंड ने भले ही 3-2 से जीत लिया लेकिन इसे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर टिम काहिल के शानदार गोल के लिए याद किया जाएगा. जिसकी मदद से वह अपनी टीम को पहले हाफ में नीदरलैंड की बराबरी पर ले आए. रॉबेन के गोल के बाद एकबारगी यह मान लिया गया कि नीदरलैंड पिछले मैच की ही कहानी दोहराने जा रहा है. जिसमें उसने वर्ल्ड चैंपियन स्पेन को बुरी तरह हराया था. बहरहाल रॉबेन के गोल के ठीक एक मिनट बाद काहिल ने अपने बाएं पैर से जोरदार किक के जरिए गोल कर दिया. धड़कनें बढ़ाने वाला मैच
नीदरलैंड की ओर से अर्जेन रोबेन ने पहले हाफ में ही गोल कर अपनी टीम को बढ़त दिला दी. जिसके एक मिनट बाद ही टिम काहिल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए गोल कर अपनी टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया. ज्यादा वक्त नहीं बीता जब मिल जेदिनाक ने गोल कर आस्ट्रेलिया को 2-1 से आगे कर दिया. एक गोल से पिछड़ने के बाद नीदरलैंड की टीम ने जोरदार आक्रमण किया जिसका उसे फायदा भी मिला. टीम की ओर से रॉबिन वैन परसी ने गोल कर आखिरकार टीम को वापस बराबरी पर ला दिया. इसके बाद मेंफिस डिपे के गोल ने इस वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया का भाग्य सील कर दिया और जीत नीदरलैंड के नाम कर दी. ऑस्ट्रेलिया लाख कोशिशों के बावजूद इस गोल को उतार नहीं पाया. अंतिम 16 में बनाई जगहअपने पहले मैच में गत वर्ल्ड चैंपियन स्पेन को 5-1 से करारी शिकस्त देने वाली नीदरलैंड की टीम ने इसके साथ ही अंतिम 16 में जगह बनाने में कामयाबी पाई. वहीं ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से बाहर हो गया.

Posted By: Satyendra Kumar Singh