फ्रांस ने शुक्रवार को ग्रुप ई के मैच में स्‍विट्जरलैंड को 5-2 से हराया. इसके साथ ही टीम ने अंतिम 16 में जगह बना ली है.


गोलों की बरसातइस जोरदार मुकाबले में जहां फ्रांस की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया वहीं स्विट्जरलैंड को कमजोर डिफेंस का भी खामियाजा भुगतना पड़ा. इस मैच में दे दनादन गोल हुए. दोनों ही टीमों ने कुल मिलाकर सात गोल किए. कमजोर डिफेंस का खामियाजाइस मैच में स्विट्जरलैंड को कमजोर डिफेंस का खामियाजा भुगतना पड़ा. फ्रांसीसी खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम को अपने हमलों से हलकान कर दिया. गोलपोस्ट पर लगातार हो रहे हमलों से स्विट्जरलैंड की पहले से कमजोर डिफेंस हताश सी हो गई. जबिक उनके फॉरवर्ड्स ने दो गोल कर टीम को मुकाबले में बनाए रखने की भरसक कोशिश की. पहले ही हाफ में तीन गोल से आगे
मैच का पहला गोल 17वें मिनट में फ्रांस के स्ट्राइकर ओलिविए यिवू ने हेड किक से किया. इसके अगले ही मिनट में ब्लेस माट्वीडी ने फ्रांस की ओर से दूसरा गोल किया. फ्रांस की टीम का बेहतरीन प्रदर्शन यहीं नहीं रूका. उसकी ओर से माटियो वालब्वे ने तीसरा गोल करके अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया.स्विस टीम को लय पाने में लगा समय


स्विट्जरलैंड के लिए दूसरा हाफ भी बहुत बढ़िया नहीं रहा. पहले हाफ में 3-0 से पिछड़ने के बाद 67वें मिनट में फ्रांस की ओर से चौथा गोल किया गया. 73वें मिनट में फिर फ्रांस की ओर से मूसा सिसोको ने 5वां गोल दाग दिया. बढ़त को कम करने की स्विट्जरलैंड की कोशिश की 81वें मिनट में रंग लाई. जब ब्लेरिम जेमिली ने अपनी टीम की ओर से पहला गोल फिर 87वें मिनट में स्विट्जरलैंड की और से दूसरा गोल किया. तब तक मैच टीम की पहुंच से दूर जा चुका था.

Posted By: Satyendra Kumar Singh