क्रोएशिया ने मनाउस में खेले गए ग्रुप मैच में कैमरून को हराकर फीफा वर्ल्‍ड कप 2014 से बाहर का रास्‍ता दिखा दिया है. क्रोएशिया के चार गोल के मुकाबले कैमरून कोई गोल नहीं कर सका.


मारियो का कमालमेजबान ब्राजील के खिलाफ अपने पहले ग्रुप मैच में हार का सामना करने वाली क्रोएशियाई टीम ने इस बार कोई गलती नहीं की. इस जीत के साथ ही ग्रुप ए से उसके अंतिम 16 में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है. उसकी ओर से पहला गोल 11वें मिनट में इविका ओलिच ने किया. दूसरा गोल 48वें मिनट में हुआ. जब इवान पेरिसिच ने गेंद को गोलपोस्ट के अंदर भेजने में कामयाबी पाई. क्रोएशिया की ओर से स्ट्राइकर मारियो मैंडजुकिच ने दूसरे हाफ के 61वें और 73वें मिनट में दो गोल दागे. कैमरून हुआ वर्ल्ड कप से बाहर


क्रोएशिया ने जहां इस जीत के साथ अंतिम 16 में पहुंचने की अपनी उम्मीद को जिंदा रखा है वहीं कैमरून वर्ल्ड कप से बाहर हो गया है. अपनी हार के लिए कैमरून खुद ही जिम्मेदार रहा. क्रोएशिया ग्रुप ए की अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. मैक्सिको से उसका सिर्फ एक अंक कम है. दोनों ही टीमों के बीच सोमवार को मुकाबला है.कैमरून की मुश्किलें

कैमरून की मुश्किलें मैच शुरू होने से पहले ही शुरू हो गईं थीं. उसके कप्तान सैमुअल इटो घुटने की चोट से नहीं उबरने के कारण अंतिम 11 में शामिल नहीं हो सके. वहीं उसके प्लेयर सोंग वर्ल्ड कप में रेड कार्ड दिखाये जाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गये. इससे पहले पुर्तगाल के पेपे और उरूग्वे के मैक्सी परेरा को रेड कार्ड दिखाकर मैदान से बाहर किया गया था. रैफरी प्रेडो प्रोइन्सा ने सोंग को क्रोएशियाई प्लेयर मैंडजुकिच पर हमला करने के लिये 40वें मिनट में रेड कार्ड दिखाया.

Posted By: Satyendra Kumar Singh