फीफा वर्ल्‍ड कप 2010 के फाइनल में नीदरलैंड को हरा वर्ल्‍ड चैंपियन बना स्‍पेन बुधवार को चिली से हारकर पहले ही राउंड में बाहर हो गया. अपने पिछले ग्रुप मैच में भी स्‍पेन को नीदरलैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसके साथ ही उसके अंतिम 16 में जगह बनाने की कोई भी उम्‍मीद खत्‍म हो गई है.


एक भी गोल नहीं कर पाया स्पेनरियो डे जेनेरियो में स्पेन और चिली के बीच खेला गया मुकाबला एकतरफा रहा. चिली ने गत विजेता को 2-0 से हराया और टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. उसकी ओर से चार्ल्स अरंगुइज और एडवर्डो वर्गाज ने गोल कर टीम को जीत दिलाई.वर्ल्ड कप से बाहरइस हार के साथ ही स्पेन वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. पिछले मैच में नीदरलैंड ने गत विजेता स्पेन को 5-1 से करारी शिकस्त दी थी. अपने दोनों ग्रुप मैच हारने के बाद स्पेन के पास अगले दौर में पहुंचने का कोई मौका नहीं बचा है. पांच बार गत विजेता हुए पहले ही दौर में बाहर


फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहली बार नहीं है जब गत विजेता को पहले ही दौर में बाहर होना पड़ा. ऐसा पांचवी बार हुआ है. 2010 में खेले गए वर्ल्ड कप में को चैंपियन को इटली भी पहले ही दौर में बाहर हो गई थी. उसके साथ 1950 में भी ऐसा ही हो चुका है. ब्राजील 1966 और फ्रांस 1996 में चैंपियन रहने के बावजूद पहले ही दौर में बाहर हो चुके हैं. स्पेन का आखिरी ग्रुप मैच ऑस्ट्रेलिया से है.   दुनिया की नं. 1 टीम है स्पेन

साउथ अफ्रीका में 2010 में आयोजित फीफा वर्ल्ड कप जीतने वाली स्पेन रैंकिंग के हिसाब से इस समय दुनिया की नंबर वन टीम है. उसने 2012 में यूरो कप का खिताब अपने नाम किया और 2013 में कंफेडरेशन कप की उपविजेता रही.

Posted By: Satyendra Kumar Singh