फुटबॉल के दीवाने मैच के रोमांच का लुत्‍फ उठायेंगे साथ ही उसको सेलिब्रेट करने का अलग अंदाज भी उनको देखने को मिलेगा. जी हां वर्ल्‍ड फेमस पॉप स्‍टार शकीरा 13 जुलाई को फीफा फाइनल के समापन समारोह में अपना जादू बिखेरेंगी.


तीसरी बार आयेंगी शकीराफीफा ने अपने बयान में कहा कि शकीरा लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप के समारोह में शिरकत करेंगी. शकीरा ब्राजीली स्टार कार्लिन्होस के साथ 'ला ला ला ब्राजील 2014' भी गांयगी. शकीरा के साथ-साथ गिटारिस्ट कार्लोस संताना और रैपर चिसलेफ जीन भी अपनी कला से दर्शकों का मन मोहेंगे. इससे पहले शकीरा जर्मनी में 2006 और साउथ अफ्रीका में 2010 को परफार्म कर चुकी है. 'मैं काफी एक्साइटेड हूं'
संताना, विसलेफ और ब्राजीली गायक एलेक्सांद्रे माराकाना स्टेडियम में टूर्नामेंट का आधिकारिक गाना 'डार उम जेतो' गाएंगे. पिरेस ब्राजीली स्टार सांगालों के साथ स्थानीय संगीत मेडले भी परफार्म करेंगे. शकीरा और स्पेन के डिफेंडर गेरार्ड को पिछले साल पुत्न रत्न की प्राप्ति हुई थी. शकीरा ने कहा कि मैं 2014 फीफा के समापन समारोह में अपना गाना 'ला ला ला' को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. उन्होंने कहा कि मेरा फुटबाल से गहरा रिश्ता है, जिसके कुछ कारण भी हैं. मैं सचमुच समझती हूं कि इतने लोगों के लिए वर्ल्ड कप के क्या मायने हैं. इनमें मैं भी शामिल हूं.

Posted By: Satyendra Kumar Singh